Rudraksha

ये रुद्राक्ष पहनने से बरसती है मां लक्ष्‍मी की कृपा Rudraksha

Rudraksha : भगवान शिव के आंसुओं से उत्‍पन्‍न हुए रुद्राक्ष (Rudraksha) बेहद शुभ होते हैं। इनको धारण करते ही व्‍यक्ति (Rudraksha) सकारात्‍मकता से भर जाता है। उसे कई तरह की समस्‍याओं, भय आदि से निजात मिलती है। मन प्रफुल्लित रहता है। शिव जी की कृपा से कामों में सफलता मिलती है। शिव महापुराण में एक मुखी रुद्राक्ष से लेकर 38 मुखी रुद्राक्ष तक का उल्‍लेख है, साथ ही इन सभी के प्रभावों के बारे में भी बताया गया है। इनमें से कुछ रुद्राक्ष बेहद ही प्रभावशाली हैं।

Rudraksha : रुद्राक्ष और उनसे होने वाले लाभ

Rudraksha
Rudraksha

बना राज योग, इन राशि वालों को मिलेगा बेशुमार धन और तरक्‍की Astrology

एक मुखी रुद्राक्ष: एक मुखी रुद्राक्ष को बेहद प्रभावशाली माना गया है। इसे आध्‍यात्मिक उन्‍नति और एकाग्रता पाने के लिए धारण किया जाता है। आमतौर पर आध्‍यात्मिक गुरु इसे धारण किए रहते हैं। इसके अलावा यह छात्रों के लिए भी बेहद असरकारी साबित होता है। यह रुद्राक्ष आत्‍मविश्‍वास और मनोबल बढ़ाता है। जिन लोगों का सूर्य कमजोर हो, उन्‍हें यह रुद्राक्ष पहनने से चमत्‍कारिक नतीजे मिलते हैं। साथ ही आंख से जुड़ी बीमारियों, सिर दर्द, पेट, हड्डी और ब्‍लड प्रेशर संबंधी बीमारियों में राहत देता है।

पाना चाहते हैं बेशुमार धन-मनचाही नौकरी? महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय Mahashivratri 2022

दो मुखी रुद्राक्ष: दो मुखी रुद्राक्ष को शिव शक्ति स्‍वरूप माना जाता है। चंद्रमा कमजोर हो तो यह रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे मानसिक तौर पर व्यक्ति मजबूत होता है और सही फैसले ले पाता है। इसके अलावा यह पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को भी बेहतर करता है।

साईं बाबा की पूजा के पांच बड़े उपाय, खुशियों से भर जाती है झोली Sai Baba

चार मुखी रुद्राक्ष: चार मुखी रुद्राक्ष को ब्रह्मा का स्वरूप माना जाता है। इसे चतुर्वर्ग फल देने वाला माना गया है। यानी कि इसे पहनने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष सभी की प्राप्ति होती है। यह रुद्राक्ष व्यक्ति का ज्ञान, बुद्धि, धन और वैभव सभी में बढ़ोतरी करता है। साथ ही व्‍यक्ति हमेशा निरोगी रहता है। चूंकि इस रुद्राक्ष का संबंध बुध ग्रह से है, लिहाजा यह व्‍यक्ति को बुद्धिमान और संवाद कला में कुशल भी बनाता है।

Astrology : जानिए केतु की छाया कैसा मिलता है फल, शुभ या अशुभ

सात मुखी रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं। यह रुद्राक्ष पहनने वाले पर मां लक्ष्‍मी की अपार कृपा बरसती है। साथ ही इस रुद्राक्ष को धारण करने वाला व्‍यक्‍ति कला में निपुण बनता है और उसे सौंदर्य, सुख और प्रसिद्धि की प्राप्‍ति होती है। व्‍यापारियों, नौकरीपेशा, वक्‍ता और लेखकों को ये रुद्राक्ष सबसे ज्‍यादा लाभ पहुंचाता है।

Rudraksha
Rudraksha

ध्‍यान रखें कि रुद्राक्ष को उसके प्रकार के मुताबिक विधि-विधान से ही धारण करें। तभी इनका पूरा फल मिलता है। रुद्राक्ष धारण करने के लिए महाशिवरात्रि का दिन सबसे उत्‍तम होता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।