chanakya niti : सफल व्यक्ति के (chanakya niti) दुश्मन तो होते ही हैं लेकिन ऐसे लोगों के भी कई दुश्मन होते हैं जो (chanakya niti) सफल होने की राह में आगे बढ़ रहे होते हैं। जाहिर है कई बार ये दुश्मन तगड़ा नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि खुद को अपने शत्रुओं से बचाकर रखा जाए। महान कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने शत्रु से बचने और शत्रु को मात देने के खास तरीके बताए हैं। यदि इन्हें अपना लिया जाए तो ताकतवर से ताकतवर दुश्मन भी आपके आगे घुटने टेक देगा।
chanakya niti : इन बातों से मात खा जाएगा दुश्मन
साईं बाबा की पूजा के पांच बड़े उपाय, खुशियों से भर जाती है झोली Sai Baba
Astrology : जानिए केतु की छाया कैसा मिलता है फल, शुभ या अशुभ
शत्रु को कमजोर न समझें: आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में कहते हैं कि कभी भी अपने दुश्मन को कम न समझें। उसे मात देने के लिए उसकी ताकत का सही अंदाजा लगाना बहुत जरूरी है। तभी आप उसकी कमजोर नस पर वार करके आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं।
हिम्मत न हारें: दुश्मन कितना भी शक्तिशाली हो उससे घबराएं नहीं। ना ही ताकतवर दुश्मन को देखकर हिम्मत हारें। अपनी हिम्मत और बुद्धिमानी का उपयोग करके अपनी ताकत बढ़ाएं। एक न एक दिन दुश्मन आपके आगे घुटने जरूर टेक देगा।
किस समय देखा गया सपना होता है सच ? Dream Astrology
बना राज योग, इन राशि वालों को मिलेगा बेशुमार धन और तरक्की Astrology
धैर्य का साथ न छोड़ें: ताकतवर शत्रु का सामना करने के लिए और उसे हराने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है। क्योंकि शत्रु कभी न कभी गलती करेगा और आप उसका फायदा उठाकर जीत हासिल कर लेंगे।
गुस्से पर काबू रखें: गुस्सा जीता हुआ युद्ध भी हरा सकता है। गुस्से में व्यक्ति सोचने-समझने की शक्ति खो देता है। इसलिए गुस्से पर काबू रखें और शत्रु की हर चाल पर नजर रखें। आप जरूर जीतेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।