Remedies for Money : हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों (Remedies for Money) दिन का बेहद महत्व होता है, हर दिन किसी (Remedies for Money) देवता को समर्पित होता है। रविवार के (Remedies for Money) दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। इस दिन विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होने की मान्यता है। चराचर जगत के प्रत्यक्ष देवता सूर्य शौर्य प्रदान करते हैं। साथ ही, आरोग्यता के देवता भी सूर्य को ही माना जाता है।
Remedies for Money
करियर में खूब तरक्की करते हैं 3 राशियों के लोग zodiac sign
मान्यता ऐसी भी है कि सूरज की आती किरणों से अगर कोई कुछ मांगे तो भगवान सूर्य उनकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रविवार को किन उपायों को करने से लोगों को फायदा हो सकता है।
क्या है अचला सप्तमी का महत्व? जानें खासियत Achala Saptami
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार अगर लोग रविवार को एक बड़े से पत्ते में अपनी मनोकामना लिखकर उस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर देते हैं तो इससे उनकी इच्छा तो पूरी होगी ही। साथ ही, जीवन में सुख-समृद्धि का संचार भी होगा। इसके अलावा, इस दिन घर के सभी लोगों के माथे पर चंदन से तिलक लगाना चाहिए।
श्रीकृष्ण को प्रिय है बसंत, इन मंत्रों के जाप से खत्म होंगे बुरे दिन Basant 2022
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि रविवार के दिन भगवान सूर्य के ढ़ल जाने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए। इससे मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में इजाफा होता है। वहीं, चार मुंह वाले दीये को जलाने से कहा जाता है कि घर में यश और संपत्ति में वृद्धि होती है। साथ ही, ऐसा कहा जाता है कि उपाय को अपनाने से सूर्य देव के अलावा शनि महाराज भी प्रसन्न होते हैं।
इस पूरे महीने 6 राशि वालों पर बरसेगा पैसा February planets transit
यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत रविवार को करने जा रहे हैं तो विद्वानों का मानना है कि लोगों को उससे पहले गुड़ या मिठाई खाकर पानी पी लेना चाहिए। इसके अलावा, रविवार को आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करने की भी सलाह देते हैं। मान्यता है कि इसका पाठ करने से घर में बरकत आती है।
आएगा बेशुमार पैसा, घर की उत्तर दिशा में लगा लें ये खास पौधा Morpankhi
कहा जाता है कि रविवार को काले रंग का बहुत महत्व होता है। इसलिए इस दिन काले कुत्ते और काली गाय को रोटी खिलाएं। साथ ही, ऐसी भी मान्यता है कि अपने आसपास से नकारात्मकता दूर करने के लिए काली चीजें जैसे कि उड़ दाल, तिल, काला कपड़ा और काले चने का दान करना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।