Religion

भोजन की थाली में क्यों नहीं रखी जाती हैं 3 रोटियां? Religion

Religion : हिंदू धर्म (Religion( में व्रत-त्‍योहारों, खास मौकों से लेकर रोजमर्रा के जीवन से भी जुड़ी कई बातें बताई गईं हैं। (Religion) इसमें सोने-जागने, खाने-पीने, उठने-बैठने तक के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। ये नियम सदियों से चले आ रहे हैं और परंपरा का हिस्‍सा बन गए हैं। लिहाजा कई लोग इन परंपराओं का पालन जरूर कर रहे हैं लेकिन उनके पीछे के कारणों से वे अनजान हैं। ऐसी ही एक परंपरा है भोजन की थाली में एक साथ 3 रोटी न परोसने की परंपरा। इसके पीछे धार्मिक कारण तो है ही, वैज्ञानिक कारण भी जिम्‍मेदार है।

Religion : 3 को माना गया है अशुभ अंक

Religion
Religion

राहु का गोचर, इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन Rahu Transit 2022

ग्रहों के राजा सूर्य चमकाएंगे इन राशि वालों की किस्मत Surya Gochar 2022

हिंदू धर्म में माना गया है कि त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने ही इस सृष्टि का सृजन किया है। उन्‍हें सृष्टि का रचयिता, पालनहार और संहारक बताया गया है। इस लिहाज से देखें तो 3 अंक शुभ होना चाहिए लेकिन असल में इसका उल्‍टा है। पूजा पाठ या किसी भी शुभ काम के लिहाज से 3 अंक को अशुभ माना जाता है। इसलिए खाने की थाली में भी एक साथ 3 रोटियां नहीं रखीं जाती हैं।

इन राशि वालों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार Budh Uday 2022

मृतक की थाली में रखते हैं 3 रोटी
इसके पीछे मान्यता है कि जब किसी की मृत्‍यु हो जाती है, तब उसके त्रयोदशी संस्‍कार से पहले मृतक के नाम से जो भोजन की थाली लगाई जाती है, उसमें 3 रोटियां रखी जाती हैं। इसलिए थाली में 3 रोटी रखने को मृतक का भोजन माना जाता है और ऐसा करने की मनाही की जाती है।

Religion
Religion

इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति थाली में एक साथ 3 रोटी रखकर भोजन करे तो उसके मन में दूसरों से लड़ाई-झगड़ा करने का भाव आता है।

इस महीने बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत! Shani Gochar 2022

यह है वैज्ञानिक कारण
वहीं विज्ञान के लिहाज से देखें तो व्‍यक्ति को एक साथ ज्‍यादा भोजन नहीं करना चाहिए। बल्कि थोड़ा-थोड़ा करके खाना चाहिए। एक सामान्‍य व्‍यक्ति के लिए एक बार में एक कटोरी दाल, एक कटोरी सब्जी, 50 ग्राम चावल और दो रोटी खाना पर्याप्त होता हैं। यदि इससे ज्‍यादा भोजन करे तो उसे कई तरह की सेहत संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं।

Religion
Religion

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।