Rambha Teej 2022: रंभा तृतीया (Rambha Teej) का व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है। (Rambha Teej) इस साल 2022 में 2 जून को रंभा तीज पड़ रही है। इस दिन विधि-विधान से पूजन किया जाता है। धार्मिक दृष्टि से इस दिन व्रत रखने पर जातक के जीवन में प्रेम, सौंदर्य और सौभाग्य में वृद्धि होती है। ऐसा माना जाता है कि ये व्रत खासतौर से सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। धार्मिक ग्रथों के अनुसार अप्सरा रंभा की उत्पत्ति देवों और असुरों द्वारा सुमद्र मंथन में हुई थी।
Rambha Teej 2022
ऐसी मान्यता है कि इस दिन अप्सर रंभा के विभिन्न नामों का पूजन करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार अप्सरा रंभा के किन नामों का जाप किया जाता है।
यूं करें रंभा पूजन
रंभा तीज के दिन सुबह स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं और सूर्य देव की तरफ एक दीपक जलाएं। इस दिन सुहागिन महिलाएं मां लक्ष्मी और मां सती की विधि-विधान के साथ पूजा करती हैं। इस दिन सौभाग्य और सुंदरता की प्रतीक अप्सरा रंभा की पूजा करती हैं। इसलिए कई जगह पर चूड़ियों के जोड़ों को रंभा के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। इतना ही नहीं, इस दिन रंभोत्कीलन यंत्र की भी पूजा की जाती है। अप्सरा रंभा को चंदन, फूल, फल आदि अर्पित किया जाता है और मां समक्ष दीपक जलाएं। हाथ में गुलाबी रंग से रंगे अक्षत लेकर यंत्र पर इन मंत्रों का जाप करें।
भोजन करते वक्त बाल निकलना, होता है बड़ा नुकसान! Hair found in Food
बेहद चार्मिंग होते हैं तुला राशि के बच्चे, ये आदत बनाती है इन्हें कमजोर Libera Child
ॐ दिव्यायै नमः।
ॐ वागीश्चरायै नमः।
ॐ सौंदर्या प्रियायै नमः।
ॐ योवन प्रियायै नमः।
ॐ सौभाग्दायै नमः।
ॐ आरोग्यप्रदायै नमः।
ॐ प्राणप्रियायै नमः।
ॐ उर्जश्चलायै नमः।
ॐ देवाप्रियायै नमः।
ॐ ऐश्वर्याप्रदायै नमः।
ॐ धनदायै धनदा रम्भायै नमः।
ये पौधा खूबसूरती बढ़ाने के साथ कराएगा चौतरफा कमाई! Vastu Tips
तलवों में होते हैं किस्मत चमकाने वाले निशान, बताते हैं नेचर और फ्यूचर Luck By Foot
रंभा तीज का महत्व
इस दिन विधिपूर्वक पूजन करने और मंत्रोपच्चारण से व्यक्ति के जीवन में सुख- समृद्धि और सौंदर्य की प्राप्ति होती है। ये व्रत शादीशुदा महिलाओं द्वारा रखा जाता है और पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। इतना ही नहीं, इस व्रत को कुंवारी महिलाएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।