Rahu Shukra Yuti

संभल जाएं ये 5 राशि वाले लोग! हो सकता है बड़ा नुकसान Rahu Shukra Yuti 2022

Rahu Shukra Yuti 2022: पापी ग्रह राहु ने (Rahu Shukra Yuti) पिछले महीने राशि बदलकर मेष राशि में प्रवेश किया था (Rahu Shukra Yuti) वहीं 23 मई को शुक्र ने भी मेष राशि में गोचर किया है। इस तरह मेष राशि में राहु-शुक्र मिलकर क्रोध योग बना रहे हैं। राहु-शुक्र की मेष में युति कुछ राशि वालों के लिए शुभ नहीं कही जा सकती है। इन राशि वालों को इस समय संभलकर रहना चाहिए और संयम से काम लेना चाहिए। इस समय गुस्‍सा करने, बहस करने से बचना चाहिए। शुक्र अगले 27 दिन तक मेष में रहेंगे और तब तक इन राशि वालों को संभलकर रहना चाहिए।

Rahu Shukra Yuti 2022

Rahu Shukra Yuti
Rahu Shukra Yuti

मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए राहु-शुक्र की युति स्‍वभाव में तेजी लाएगी। गुस्‍से पर काबू रखें। करीबी लोगों से बहस न करें। लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर के साथ रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं।

वृषभ : राहु-शुक्र की युति वृषभ राशि वालों को रिश्‍तों और रुपये-पैसे में मुश्किलें देगी। सोच-समझकर खर्च करें, वरना आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है। अपनी छवि का ख्‍याल रखें। लोगों से अच्‍छा व्‍यवहार करें। विवादों से दूर रहें।

आपके लिए कैसे रहेंगे यह 7 दिन? 4 राशि वालों की लाइफ रहेगी हैप्पी Weekly Horoscope

इन 4 राशि वालों की लव लाइफ पर होगा निगेटिव असर, जानें क्यों? Astrology

Rahu Shukra Yuti
Rahu Shukra Yuti

सिंह राशि के जातकों की लव लाइफ पर राहु-शुक्र की युति ग्रहण लगा सकती है। पार्टनर से विवाद हो सकता है। रिश्‍ता खराब हो सकता है। बेहतर है कि पार्टनर से बनाकर चलें, उसकी भावनाओं को समझें।

तुला राशि के जातकों को राहु-शुक्र की युति से बना क्रोध योग वैवाहिक जीवन में परेशानी दे सकता है। इस दौरान संभलकर व्‍यवहार करें। कुछ जातक कुछ समय के लिए अपने पार्टनर से दूर भी जा सकते हैं। बेहतर होगा कि रिश्‍ते को मजबूत करने के लिए संयम से प्रयास करते रहें।

राहु-शुक्र की युति कुंभ राशि वालों में क्रोध बढ़ाएंगी। वे एकाग्र नहीं रह पाएंगे। ढेर सारी इच्‍छाएं आपको विचलित कर सकती हैं। कोई चुनौती सामने आ सकती है या करीबियों से बहस हो सकती है। इस समय धैर्य से काम लें।

इस तारीख से मौसम में होगा बड़ा बदलाव, जानिए क्यों? Nautapa 2022

इन राशि वालों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार Mangal Planet

Rahu Shukra Yuti
Rahu Shukra Yuti

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।