Rahu Rekha in Palm : आमतौर पर राहु (Rahu Rekha) को लेकर लोगों के मन में डर की भावना होती है, जबकि राहु केवल (Rahu Rekha) नकारात्मक फल ही नहीं देते हैं, बल्कि शुभ फल भी देते हैं। यहां तक कि जिन लोगों पर राहु मेहरबान हो जाएं उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा देते हैं। ऐसे लोग राजा की तरह जीवन जीते हैं। कुंडली की तरह राहु की स्थिति को हथेली की रेखाओं के जरिए भी जाना जा सकता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में राहु रेखा होती है, जिसकी स्थिति व्यक्ति के भविष्य के बारे में बेहद अहम संकेत देती है।
Rahu Rekha in Palm
अथाह पैसा और सम्मान दिलाती है राहु रेखा
जरूरी नहीं है कि सभी लोगों के हाथ में राहु रेखा हों। वहीं कुछ लोगों के हाथ में एक से ज्यादा राहु रेखा भी हो सकती हैं। लेकिन जिन लोगों के हाथ में राहु रेखा शुभ स्थिति में हों, उसकी किस्मत चमका देती हैं। उन्हें अपने जीवन में खूब धन-दौलत मिलती है, वे ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं, साथ ही खूब सम्मान भी पाते हैं।
जन्म तारीख से जानें कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? Ank Jyotish
हथेली में यहां होती है राहु रेखा
हथेली में जब कोई रेखा मंगल क्षेत्र से निकलकर जीवन रेखा और भाग्य रेखा को काटकर मस्तिष्क रेखा को छूती हो तो उसे राहु रेखा कहते हैं। कई बार राहु रेखा मस्तिष्क रेखा को भी काटकर हृदय रेखा तक चली जाती हैं। कुल मिलाकर ये रेखाएं हथेली के बीचों-बीच होती हैं और उसे पार करके हथेली के ऊपरी हिस्से की ओर जाती हैं।
जया किशोरी ने बताया मेहनत का सही अर्थ Jaya Kishori
ऐसी राहु रेखा बेहद शुभ
– यदि राहु रेखा एकदम स्पष्ट हो और उसे कोई अन्य रेखा न काटे तो ऐसे लोग जिस भी क्षेत्र में जाएं, वे खूब नाम कमाते हैं। ऐसे लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नाम कमाने में सक्षम होते हैं।
– वहीं जिन लोगों के हाथ में एक से ज्यादा राहु रेखा हों और वे कटी-फटी न हों तो ऐसे लोग भी खूब नाम कमाते हैं। वे बड़े लीडर के तौर पर उभरते हैं और आमतौर पर बड़ा प्रशासनिक पद पाते हैं। ऐसे लोग अच्छे राजनेता या कूटनीतिज्ञ भी हो सकते हैं।
अचला एकादशी व्रत 26 मई को , महत्व, शुभ मुहूर्त Achala Ekadashi 2022
1 रुपये के ये आसान उपाय करते ही बरसेगा पैसा Astro Remedies
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।