Rahu Ketu Gochar 2022: 12 अप्रैल (Rahu Ketu) को छाया ग्रह राहु और केतु ने राशि परिवर्तन कर लिया है। राहु-केतु (Rahu Ketu) ग्रहों का गोचर ज्योतिष में बड़ी घटना है क्योंकि वे 18 महीने में राशि बदलते हैं। इस तरह इनकी स्थिति में हुए परिवर्तन का असर लोगों की जिंदगी पर लंबे समय तक रहता है। इन ग्रहों को पापी ग्रह भी कहा जाता है। जानते हैं कि राहु-केतु (Rahu Ketu) गोचर का किन राशि वालों पर शुभ असर होगा।
Rahu Ketu Gochar 2022
हर किसी की जिंदगी बदल सकता है यह एक रत्न Opal Gemstone
ऐसे नाम वाले लोगों को मिलता है अचानक ढेर सारा पैसा और तरक्की Name Astrology
Rahu Ketu Gochar 2022
मेष (Aries)
राहु केतु का गोचर मेष राशि वालों को शुभ फल देगा। करियर में तरक्की मिलेगी। वेतन बढ़ सकता है। अन्य तरीकों से भी धन लाभ होगा। बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। बेहतर होगा कि कुछ पैसा निवेश करें।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को यह गोचर करियर और व्यापार दोनों के लिए अच्छा साबित होगा। नौकरी करने वालों को अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। आय बढ़ सकती है। प्रमोशन होने के प्रबल संयोग हैं। व्यापारियों को भी लाभ होगा।
होने वाली है आप धन की वर्षा, अगर सपने में दिख जाए ये जानवर… Dreams Analysis
24 घंटे बाद पलटने वाली है इन राशि वालों की किस्मत! सूर्य बरसाएंगे पैसा ही पैसा Sun Transit
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों को यह समय सुख-समृद्धि-सम्मान सब कुछ दिलाएगा। वे हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे। तगड़ी कमाई करेंगे। पैसे कमाने के नए तरीके आजमा सकते हैं। यदि खुद को अपने लक्ष्यों के प्रति एकाग्र रखें तो सफलता मिलना तय है।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को यह गोचर अच्छा धन लाभ कराएगा। वे खूब कमाई करेंगे लेकिन खर्चे भी बढ़े हुए रहेंगे। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं। जीवन में खुशियां दस्तक देंगी।
Rahu Ketu Gochar 2022
मकर (Capricorn)
राहु-केतु का गोचर मकर राशि वालों के लिए भी शुभ रहेगा। उनकी आय बढ़ेगी। माता से धन लाभ हो सकता है। यात्रा पर जाने के योग हैं। नौकरी या रहने की जगह में बदलाव हो सकता है। कोई उपलब्धि हासिल करेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।