Rahu ke Upay : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह (Rahu ke Upay) का हमारे जीवन के किसी न किसी पहलू से संबंध होता (Rahu ke Upay) है। ऐसे में कुंडली में उस ग्रह की शुभ-अशुभ स्थिति जीवन के संबंधित क्षेत्र को प्रभावित करती है। इसलिए जो भी ग्रह अशुभ हो उसकी शांति का उपाय कर लेना चाहिए, ताकि उस ग्रह के कारण मिलने वाले बुरे नतीजे से राहत पाई जा सके।
Rahu ke Upay
यदि शनि, राहु-केतु जैसे ग्रह कुंडली में अशुभ हों तो उपाय करने में बिल्कुल देरी नहीं करनी चाहिए। वरना जीवन को मुसीबतों से घिरते देर नहीं लगती है। आज हम राहु के खराब होने के संकेतों और उसके बुरे प्रभाव से निजात पाने के उपाय जानते हैं।
जीवन को दुखों से भर देता है खराब राहु
राहु ऐसा ग्रह है जो शुभ फल दे तो व्यक्ति को राजा जैसा जीवन देता है। वहीं अशुभ फल देने पर आए तो राजा को रंक बना देता है। इसलिए खराब राहु को जल्द से जल्द पहचान कर उससे बचने के उपाय कर लें।
भाग्य चमकाने के लिए करें ये आसान काम, दिन पलटते नहीं लगेगी देर Good Luck Tips
Child Astrology : मनमौजी होते हैं कर्क राशि के बच्चे, बनते हैं लीडर
यदि कुंडली में राहु खराब हो तो व्यक्ति का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। वह घर में हर समय कलह करता रहता है। वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि घर में राहु का स्थान गड़बड़ हो जाए तो उस घर में हमेशा झगड़ा-अशांति का माहौल रहता है। घर के लोगों की तरक्की रुक जाती है। खराब राहु जातक की नींद उड़ा देता है। रात में उसकी नींद बिना कारण के बार-बार टूटती है। वह तनाव और अज्ञात भय से ग्रसित रहता है। उसे अक्सर बुरे सपने आते हैं। वह नशा करने लगता है। उसे बीमारियां घेर लेती हैं।
राहु और शुक्र ग्रह का योग बनाता है मालामाल, खूब कराता है रोमांस Rahu Shukra Yog
मिट्टी की सुराही घर में रखते ही तिजोरी पर दिखता है असर Surahi Ke Fayde
ऐसे करें राहु को मजबूत
खराब राहु को मजबूत करने के लिए चांदी से बने 2 सांप बहते हुए जल में प्रवाहित करें। इसके अलावा घर में राहु यंत्र स्थापित करके उसकी रोज पूजा करें। नींद में बार-बार समस्या हो रही हो तो रात में सोते समय सिर के पास थोड़ी से जौं रखकर सो जाएं। सुबह उठकर जौ को किसी जरूरतमंद को दान कर दें। इसके अलावा राहु के बीज मंत्र ‘ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः’ का रोजाना 2 से 3 माला जाप करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।