Rahu Gochar 2022 : ज्योतिष शास्त्र में राहु (Rahu Gochar) को पापी और क्रूर ग्रह माना गया है। इसका बुरा असर (Rahu Gochar) जिंदगी में कई मुसीबतें लाता है। कुंडली में राहु की बुरी स्थिति कठोर वाणी, त्वचा के रोग, गंभीर बीमारी का शिकार बनाता है। हालांकि यह धार्मिक यात्राओं और राजनीति का भी कारक है। आमतौर पर राहु को लेकर लोगों के मन में शनि जैसी डर की भावना रहती है। जबकि ऐसा नहीं है कि राहु हमेशा अशुभ फल ही देते हैं। वे शुभ फल भी देते हैं।
Rahu Gochar 2022
रसोई में तवे से जुड़ी इन बातों को ना करें नजरअंदाज, वरना होगा नुकसान kitchen vastu
चमत्कारिक हैं ये टोटके, 24 घंटे में दिखाते हैं असर! जानेंगे तो जरूर करेंगे Astro Remedies
Rahu Gochar 2022 धीमी चाल चलने वाले राहु देव 18 महीने बाद 12 जुलाई को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। राहु का यह राशि परिवर्तन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा।
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को राहु का गोचर मेहनत का पूरा फल दिलाएगा। खासतौर पर प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े लोगों को बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। कारोबारियों के लिए भी अच्छा समय है। निवेश करना लाभ देगा।
कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर खूब धन लाभ कराएगा। उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हर काम में तारीफ मिलेगी। कारोबार में तेजी आएगी। निवेश के लिए यह समय अच्छा है।
ये रत्न पहनते ही आने लगती है धन-दौलत, मगर ना पहने 3 राशियों के लोग white topaz
होली के एक दिन पहले करें ये आसान उपाय, पूरे साल बरसेगा पैसा! Holi 2022
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु का राशि परिवर्तन पैसा कमाने के कई मौके ला रहा है। इस समय में जमकर पैसे कमाएंगे और बड़ी बचत भी करेंगे। जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा। निवेश में तगड़ा फायदा होगा। प्रमोशन के प्रबल योग हैं।
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर खूब लाभ कराएगा। आपकी आय बढ़ेगी। व्यापारियों को बड़े मुनाफे होंगे। इतना पैसा कमाएंगे कि तगड़ा बैंक बैलेंस बनाने में कामयाब रहेंगे। निवेश, शेयर मार्केट से लाभ होगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।