Rahu Gochar 2022 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार छाया ग्रह राहु (Rahu Gochar) राशि बदलने जा रहे हैं। वे 18 महीनों (Rahu Gochar) के बाद 17 मार्च 2022 को राशि बदलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। राहु विदेश यात्रा, महामारी, राजनीति, यात्रा आदि के कारक ग्रह हैं। राहु का गोचर सभी 12 राशि वालों के जीवन पर असर डालेगा। कुछ राशि वालों के लिए तो यह परिवर्तन जीवन में बड़ी उथल-पुथल मचाने वाला साबित होगा, वहीं 3 राशि वालों को यह राहु गोचर जबरदस्त लाभ दिलाएगा।
Rahu Gochar 2022
यह पक्षी देता है धन आगमन के ऐसे शुभ संकेत! जानें अभी Shagun Apshagun
इन लोगों के जीवन में आने वाली हैं समस्या! जानें अपने बारे में Ank Rashifal
मिथुन (Gemini)- राहु का गोचर मिथुन राशि के 11वें भाव यानी कि आय के भाव में होगा। इसलिए यह गोचर मिथुन के जातकों को खूब लाभ दिलाएगा। उन्हें एक से ज्यादा तरीकों से धन प्राप्ति होगी। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा। कारोबारियों को तगड़ा मुनाफा होगा। निवेश भी खूब लाभ दिलाएगा।
Diabetics Tips : बार-बार बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल, पीएं यह हर्बल टी होगा फायदा
कर्क (Cancer)- कर्क राशि के नौवें भाव में राहु गोचर करने जा रहे हैं। यह भाव भाग्य और विदेश यात्रा का भाव होता है। लिहाजा 17 मार्च के बाद इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, साथ ही उन्हें विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। अब तक रुके रहे काम 17 राहु के गोचर के बाद धड़ाधड़ बनने लगेंगे। कारोबारियों को भी खूब लाभ होगा।
Holi 2022 : होलिका दहन से कम होगी बीमारी, मंहगाई पर लगेगी रोक
मीन (Pisces)- राहु का गोचर मीन राशि के दूसरे भाव में होगा, जो कि वाणी और धन का भाव होता है। यानी कि राहु के राशि बदलते ही मीन राशि के जातकों को जमकर धन लाभ होगा। उनकी इनकम बढ़ेगी, अचानक कहीं से पैसा मिलेगा। यदि कहीं पैसा अटका हुआ था तो वो भी अब मिल जाएगा। इसके अलावा वाणी की दम पर बड़े काम भी आसानी से बन जाएंगे। करियर के लिए भी यह समय फायदेमंद रहेगा। सबकी तारीफ और सम्मान पाएंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।