Puja Path Vidhi : अपने ईष्ट की आराधना यानी पूजा (Puja Path Vidhi) या उपासना तो सभी करते हैं लेकिन सबका तरीका (Puja Path Vidhi) थोड़ा न थोड़ा अलग होता ही है। आज हम जानेंगे कि व्यक्ति को किस तरीके से अपने भगवान का पूजन करना चाहिए। यूं तो उपासना करना भाव पूर्ण कार्य है, यानी आप शुद्ध हृदय से उपासना करें। लेकिन आजकल सभी की जिंदगी इतनी व्यस्त हो गई है कि ऐसा भाव बन ही नहीं पाता है।
फिर भी पूजन में कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए और एक चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे अपनी साधना को अपग्रेड करना चाहिए। विधि-विधान से की गई उपासना मन को मजबूत करती है। ऐसा नियमित तौर पर करने से बहुत लाभ होता है।
Puja Path Vidhi
– उपासना करने से पहले स्नान करें और फिर शांत चित्त से पूजा घर में जाएं।
– किसी भी प्रकार की कोई जल्दी न करें। भले ही 5 मिनट पूजा करें लेकिन उस बीच में अपने ऑफिस और घर का तनाव या व्यवस्तता आदि सब भूल कर केवल पूजा में फोकस करें।
– पूजा शुरू करने से पहले पूजा स्थान को साफ अवश्य कर लें। फोटो को साफ कपड़े से पोंछ लें, यदि भगवान की कोई मूर्ति है तो उसको स्नान करा लें।
धन प्राप्ति के लिए कर लें शिवलिंग का ये गुप्त उपाय Shivling Upay
ऐसे व्यक्ति हमेशा सोचते हैं उल्टी बात, जानिए वजह Hastrekha Shastra
– पूजा में सबसे पहले पंच तत्वों की मौजूदगी होनी आवश्यक है। ये पंच तत्व हैं- अग्नि, पृथ्वी, वायु, जल और आकाश। जब हम पूजा घर में पहुंचते हैं तो हमारे पास इन पंचतत्व में तीन तत्व पहले से ही उपस्थित रहते हैं, आकाश, वायु और पृथ्वी। बस हमें आवश्यकता पड़ती है अग्नि तत्व की और जल तत्व की इसलिए सबसे पहले एक छोटा सा देसी घी का दीपक जलाएं। इसके अलावा कलश में साफ जल रखें। इसके बाद आप आंख बंद करके प्रार्थना करिए और जो भी आपकी समस्याएं हैं, वह प्रभु से शेयर करें।
– प्रभु को उन सब चीजों के लिए धन्यवाद दें जो उन्होंने अब तक दिया है। प्रभु को उनकी आपकी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दें। हर रोज ढेर सारी समस्याएं ही न गिनाएं।
– उपासना प्रारम्भ करते ही सर्वप्रथम गणपति जी को प्रणाम करना अनिवार्य है, पूजा का श्रीगणेश करने के लिए गणेश जी की उपासना तो करनी है।
– बांस की डंडी वाली अगरबत्ती का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि बांस का प्रयोग पूजा में निषिद्ध है। इसके स्थान पर आप धूपबत्ती का प्रयोग करें।
Kuber Mantra : अपार धन-दौलत दिलाने वाले हैं कुबेर के ये मंत्र
झेल रहे पैसों की तंगी? कहीं ये गलतियां तो नहीं हैं वजह Tips for Money
– आखिर में एक छोटे से कलश में जल लेकर घर की तुलसी माता को जल चढ़ाएं, अगर आपके यहां तुलसी नहीं लगी है तो आज ही ले आइए। तुलसी मां का आशीर्वाद लेना बहुत आवश्यक है।
– पूजा स्थान पर एक शंख होना चाहिए और यदि आप पूजा के उपरांत शंख बजाते हैं तो यह आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य दोनों ही दृष्टि में बहुत ही लाभप्रद होगा।
– यदि संभव हो तो पूर्णिमा और अमावस्या अथवा किसी एक दिन हवन अवश्य करें।
– पूजा करने के पश्चात घंटी अवश्य बजानी चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।