Puja Path

शाम के समय कभी न करें ये गलतियां! वरना हो जाएंगे कंगाल Puja Path

Evening Puja Path Rules: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ (Puja Path) का विशेष महत्व है. इसमें दिन की शुरुआत से लेकर शाम और रात (Puja Path) तक में भगवान की आराधना करने के लिए खास नियम और उनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है। कई लोग हर रोज पूजा करते हैं। वे मंदिर जाते हैं या घर में बने पूजा घर में ही पूजा करते हैं। पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि रहती है। लेकिन रोजाना सुबह-शाम पूजा करने वाले कई लोग भी यह बात नहीं जानते हैं कि दोनों समय की पूजा में कुछ अंतर होता है।

Evening Puja Path Rules

Puja Path
Puja Path

शाम की पूजा के लिए होते हैं अलग नियम
शाम के समय पूजा करने के लिए कुछ खास नियम हैं, जिनका पालन जरूर करना चाहिए। यदि वे शाम के समय की पूजा में ऐसी गलतियां कर रहे हैं, जिन्‍हें वर्जित माना गया है तो उन्‍हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में शाम की पूजा के नियमों को जरूर जान लेना चाहिए।

सूर्य ग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग

शान से जीना पसंद करते हैं इन 3 राशि के लोग Astrology

शाम की पूजा में न करें ये गलतियां

– आमतौर पर हर देवी-देवता के प्रिय फूल धर्म-शास्‍त्रों में बताए गए हैं। उनकी पूजा करते समय उनके प्रिय फूल अर्पित करने से वे जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं। लेकिन शाम की पूजा में ना तो भगवान को फूल अर्पित करें और ना ही शाम को फूल तोड़ें।

Puja Path
Puja Path

इसके अलावा शाम को कभी भी तुलसी के पत्‍ते भी न तोड़ें। बल्कि शास्‍त्रों में सूर्यास्‍त के बाद तुलसी को छूने से भी मना किया गया है। वरना ऐसा करना कई मुसीबतों का सबब बन सकता है।

– शाम के समय किसी भी देवी-देवता की आराधना कर सकते हैं लेकिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना शाम को गलती से भी न करें। उनकी पूजा हमेशा सूर्योदय से लेकर सूर्योस्‍त होने से कुछ घंटे पहले तक ही करें। शाम या रात को सूर्य देव की पूजा करना जीवन में संकट, हानि लाता है।

गोमेद पहनने से इन राशि के लोगों की चमक सकती है किस्मत Gemology

कपूर के प्रयोग से दूर होंगे कालसर्प दोष और वास्तु दोष Camphor Upay

– शाम की पूजा में कभी भी घंटी और शंख नहीं बजाना चाहिए। माना जाता है कि सूर्यास्‍त के बाद देवी-देवता सोने चले जाते हैं। ऐसे में शंख या घंटी बजाने से उनके आराम में खलल पड़ सकता है।

Puja Path
Puja Path

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।