Planet change : हर महीने ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन (Planet change) होते हैं लेकिन कुछ महीनों बड़े परिवर्तन होते हैं जो सभी राशियों पर बड़ा असर डालते हैं। फरवरी 2022 में भी लगभग सभी प्रमुख ग्रहों गुरु, बुध, सूर्य, मंगल आदि की स्थितियों में बदलाव हो रहे हैं। (Planet change) ग्रहों की स्थितियों में हो रहे ये आधा दर्जन से ज्यादा बदलाव 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ हैं। इन राशि वालों पर पैसा और खुशियों की बरसात होगी।
Planet change
आखिर क्यों रखी जाती है चोटी? क्या है इसके पीछे का कारण Sushruta Samhita
पितृ दोष से मुक्ति को बन रहा शुभ संयोग, जरूर करें ये उपाय Mauni Amavasya
मेष (Aries)
मेष राशि वालों के लिए फरवरी के ग्रह परिवर्तन बहुत लाभदायी साबित हेांगे। आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। करियर-कारोबार में तरक्की होगी। धन लाभ होगा और आय के नए मौके मिलेंगे।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि वालों को करियर में बड़ा लाभ मिलेगा। कोई ऐसा मौका मिल सकता है, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था। व्यापारियों को लाभ होगा। घर-परिवार, प्रेम के मामले में स्थितियां अनुकूल रहेंगी। सुखद यात्राएं होंगी। आपकी आय बढ़ेगी। घर-संपत्ति ले सकते हैं।
शादीशुदा जिंदगी को ऐसे रखें खुशहाल, ये टिप्स हैं बेहद असरदार Happy Married life
मार्गी शुक्र इन लोगों को बनाएगा मालामाल, जानें अभी Margi Shukra 2022
तुला (Libra)
तुला राशि वालों को धन लाभ होगा। पुराने निवेश से लाभ होगा। लेन-देन भी लाभ ही कराएगा। करियर में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। अटके काम बनेंगे।
मकर (Capricorn)
मकर राशि वालों को भी यह महीना आर्थिक लाभ कराएगा। उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है। कहीं से कोई सरप्राइज या तोहफा मिल सकता है, जो आपको खुशी देगा। परिवार में प्रेम और खुशहाली रहेगी।
घोड़े की रफ्तार के दौड़ेगा व्यापार, करें ये छोटा सा काम black horseshoe
Planet change
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों को यह समय पद-पैसा और सम्मान सब कुछ दिलाएगा। आप दिल लगाकर काम करेंगे और उसका पूरा फल भी आपको मिलेगा। सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ होगा। पुराने निवेश फायदे देंगे। लाइफ पार्टनर से सुख मिलेगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।