Peepal Remedies : सनातन धर्म में बहुत से पेड़-पौधे (Peepal Remedies) ऐसे हैं, जिनमें देवी-देवताओं का वास होता है (Peepal Remedies) और उनकी पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है। इन पौधों में तुलसी, शमी का पौधा, बरगद का पेड़, पीपल का पेड़ आदि पेड़ शामिल हैं। आज हम जानेंगे पीपल के पेड़ के बारे में. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में तीन देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेशा का वास होता है. साथ ही, शनि देव और मां लक्ष्मी की भी कृपा बरसती है।
Peepal Remedies : पीपल के पत्ते के उपाय
ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में पीपल के पेड़ के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इनके उपाय बहुत कारगार साबित होते हैं। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आइए जानें पीपल के पत्तों के उपायों के बारे में…
राहु के भयंकर प्रकोप को शांत करती है ये सस्ती अंगूठी! Ashtadhatu
रात में नाखून काटने से आती है कंगाली? वैज्ञानिक और धार्मिक कारण Astro Tips
पीपल के पत्तों पर लिखें ये शब्द
मंगलवार और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से पत्ता तोड़कर गंगाजल से धो लें और फिर हल्दी और दही से अनामिका उंगली की मदद से “हीं” लिखें। इसके बाद इस पत्ते को पर्स में रख लें। इस विधि को हर शनिवार दोहराने से समस्याओं से छुटकारा मिलता है और धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
पीपल के 11 पत्तों के ये उपाय कारगार
पीपल के साथ बिना टूटे 11 पत्ते लेकर उन्हें धो लें। इसके बाद इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें। ये कार्य करते समय हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें। इसके बाद इन पत्तों की माला बनाएं और हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य सिद्ध होने लगेंगे।
दुर्भाग्य का कारण भी बन सकती है विंड चाइम! जानें जरुरी बातें Wind Chimes
Rahu Effect: राहु के प्रकोप से बचने के लिए घर की इन जगहों का रखें विशेष ध्यान
पीपल के पत्तों से शिवलिंग पूजा
धार्मिक ग्रंथों में पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की स्थापना का विशेष महत्व बताया गया है। इस पेड़ के नीचे स्थापित हुए शिवलिंग की जो भी नियमित रूप से पूजा करता है, उसे सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।