Panchdhatu Ring : ग्रहों के बुरे प्रभाव को कम (Panchdhatu Ring) करने के लिए रत्न पहनने की सलाह (Panchdhatu Ring) दी जाती है। रत्नों से बनी अंगूठी को निर्धारित अवधि के लिए ही पहना जाता है। ऐसे इसलिए क्योंकि ग्रहों के परिवर्तन से रत्नों का अशुभ प्रभाव भी हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसी अंगूठी के बारे में बताया गया है, (Panchdhatu Ring) जिसे हमेशा धारण किया जा सकता है। ये अंगूठी जीवन भर लाभ ही लाभ देती है। ऐसे में जानते हैं इस करामाती अंगूठी के बारे में।
Panchdhatu Ring benefits पंचधातु अंगूठी का महत्व
इन अक्षर के नाम वाले लोग लेते हैं जिंदगी के पूरे मजे Name Astrology
करना है प्रेम विवाह तो करें ये ज्योतिषीय उपाय Valentine’s Day 2022
ज्योतिष शास्त्र में पंचधातु को विशेष महत्व दिया जाता है। पंचधातु में सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और शीशा शामिल होता है। इन धातुओं से बनी अंगूठी व्यक्ति के जीवन को कई तरह से प्रभावित करता है।
इन पौधों को लगाने से खुद चलकर आती हैं मां लक्ष्मी Vastu shastra
पंचधातु की अंगूठी धारण करने से जीवन की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। साथ ही विचारों में सकारात्मकता आती है। इसके अलावा आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। इतना ही नहीं दूसरों के प्रति ईर्ष्या का भाव भी खत्म होता है। पंचधातु की अंगूठी लक्ष्य निर्धारण करने में भी सहायक होती है।
जानिए फरवरी में कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल, क्या रहेगी तेजी मंदी share market
मिलती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
पंचधातु की अंगूठी धारण करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जो व्यक्ति इस अंगूठी को विधिवत धारण करता है, उसे जीवन में पैसों की कमी नहीं होती है।
पैसों की तंगी दूर करने को बन रहा खास संयोग, करें ये उपाय magh purnima 2022
पंचधातु की अंगूठी कैसे धारण करें?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पंचधातु की अंगूठी किसी भी उंगली में धारण किया जा सकता है। लेकिन इसे अनामिका यानि रिंग फिंगर में धारण नहीं करना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।