Palmistry

Palmistry: हजारों में किसी एक के हाथ में होती हैं ये खास रेखा!

Palmistry in Hindi: हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Palmistry) में रेखाओं, आकृतियों, निशानों की स्थिति के आधार पर (Palmistry) व्‍यक्ति का स्‍वभाव-व्‍यवहार और भविष्‍य आदि की गणना की जाती है. हाथ की रेखाओं के जरिए जाना जा सकता है व्‍यक्ति कैसा जीवन जिएगा. मसलन, उसकी आर्थिक स्थिति, करियर, दांपत्‍य जीवन, ख्‍याति, परिवार, सेहत आदि कैसी रहेगी. उसे मेहनत का पूरा फल मिलेगा या नहीं.

Palmistry in Hindi

Palmistry
Palmistry

इन रेखाओं की खास स्थिति चमकाती है किस्‍मत
हस्‍तरेखा शास्‍त्र में कुछ रेखाओं को बहुत अहम माना गया है. ये रेखाएं हैं- हृदय रेखा (heart line), जीवन रेखा (life line), विवाह रेखा (marriage line) और भाग्य रेखा (fate line). इन रेखाओं की स्थिति से ही पता चलता है कि वे शुभ फल देंगी या अशुभ. अव्‍वल तो हर किसी के हाथ में ये सारी रेखाएं होती नहीं हैं और जिन लोगों के हाथ में हों, साथ ही शुभ स्थिति में हों, ऐसा कम ही होता है. आज हम भाग्‍य रेखा की बात करते हैं जो बहुत कम लोगों के हाथ में होती है. साथ ही जिन लोगों के हाथ में शुभ स्थिति में होती है, उन्‍हें जीवन का हर सुख देती है.

कब से शुरु होगा सावन का महीना, जानें महत्व और व्रत तिथियां Sawan 2022

इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन,सफलता के योग Surya Gochar

Palmistry
Palmistry

ऐसी भाग्‍य रेखा चमका देती है किस्‍मत
ऐसी रेखा जो हथेली के निचले हिस्‍से से मध्‍यमा उंगली के नीचे शनि पर्वत तक आए, उसे भाग्‍य रेखा कहते हैं. यदि रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत तक जाए या मध्‍यमा उंगली के मूल में जाकर मिले, उसे बहुत शुभ माना जाता है.

यदि यह रेखा कटी-फटी न हो और गहरी हो तो व्‍यक्ति अपने जीवन में न केवल अपार धन-दौलत बल्कि ऊंचा पद और खूब मान-सम्‍मान भी पाता है. ऐसे लोग जिस भी क्षेत्र में जाएं, वे अपनी अलग पहचान बनाते हैं.

3 जून से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल आसार Budh Uday

– यदि भाग्य रेखा चंद्रमा के क्षेत्र से प्रारम्भ होकर शनि पर्वत तक जाए तो व्‍यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है. ऐसे लोग अपने जीवन में खूब मान-सम्‍मान पाते हैं और हर व्‍यक्ति को सम्‍मान देते भी हैं. इसलिए ऐसे जातक लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय होते हैं.

लड़कियों के मामले में लकी होते हैं इस नाम के लड़के Lucky Boys Name

– वहीं जिन लोगों की भाग्‍य रेखा जीवन रेखा से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाए, वे अपने जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं झेलते. इन लोगों के पास हमेशा खूब पैसा रहता है और वे बेहद समृद्ध जीवन जीते हैं.

Palmistry
Palmistry
  • Important Lines of Palm in Hindi
    – Hath me Jeevan Rekha, Bhagya Rekha
    – Vivah Rekha Kahan Hoti Hai

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: