Palmistry

ऐसे लोग बनते हैं धाकड़ लीडर! इन कामों में होते हैं सफल Palmistry

Palmistry in Hindi: हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Palmistry) में हाथ की रेखाओं, आकृतियों, निशानों के अलावा हाथ की बनावट, आकार-प्रकार (Palmistry) से भी व्‍यक्ति का भविष्‍य-व्‍यवहार जानने का तरीका बताया गया है। शरीर के अंगों की बनावट से स्‍वभाव और भविष्‍य जानने के बारे में समुद्र शास्‍त्र में भी विस्‍तार से बताया गया है। आज हम हथेली की बनावट से पर्सनालिटी और भविष्‍य के बारे में जानते हैं।

Palmistry in Hindi

Palmistry
Palmistry

हथेली की बनावट भी बताती है भविष्‍य
चौकोर हथेली- जिन लोगों की हथेली चौकोर हो उसे पृथ्‍वी कहा जाता है। ऐसे जातक बेहद मजबूत पर्सनालिटी के मालिक होते हैं। आमतौर पर ये बहुत अच्‍छे लीडर साबित होते हैं। ऐसे लोग बुद्धिमान और मेहनती दोनों होते हैं। इसलिए जिस भी क्षेत्र में जाएं सफलता पा ही लेते हैं।

सूर्य ग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग 

शान से जीना पसंद करते हैं इन 3 राशि के लोग Astrology

चौकोर हथेली के साथ लंबी उंगलियां- जिन लोगों की हथेली चौकोर और उंगलियां लंबी हों ऐसे लोगों की बौद्धिक क्षमता अच्‍छी होती है। वे संवाद, वाक्चातुर्य में अच्‍छे होते हैं। लेकिन ये लोग जल्‍दी तनाव में आ जाते हैं। इस कारण वे कुछ मामलों में पिछड़ जाते हैं।

Palmistry
Palmistry

आयताकार हथेली और लंबी उंगलियां- ऐसे जातक जिनकी हथेली आयताकार हो और उंगलियां लंबी हों, वे लोग खासे संवेदनशील होते हैं। वे लोगों के दुख में जल्‍दी दुखी हो जाते हैं।

आयताकार हथेली- ऐसे लोग जिनकी हथेली आयताकार हो लेकिन उंगलियों की लंबाई ज्‍यादा न हो, वे लोग खासे ऊर्जावान और साहसी होते हैं। ये अच्‍छे लीडर होते हैं। इनमें जल्‍दी सीखने और उसके मुताबिक परफॉर्म करने का खास गुण होता है। इसलिए ये लोग जल्‍दी सफल होते हैं। इनमें टीम को अच्‍छी तरह हैंडल करने की योग्‍यता होती है।

गोमेद पहनने से इन राशि के लोगों की चमक सकती है किस्मत Gemology

कपूर के प्रयोग से दूर होंगे कालसर्प दोष और वास्तु दोष Camphor Upay

छोटी हथेली- ऐसे लोग जिनकी हथेली छोटी होती है वे लोग हर काम बहुत ईमानदारी से करते हैं। हालांकि निजी जीवन में वे अस्‍त-व्‍यस्‍‍त होते हैं लेकिन करियर के मामले में शानदार होते हैं।

Palmistry
Palmistry

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।