owl thoughts

अचानक धन आगमन के संकेत देता है ये पक्षी owl thoughts

owl thoughts : अक्सर उल्लू (owl thoughts) की आवाज को मनहूसीयत से जोड़कर देखा जाता है लेकिन हर बार ऐसा (owl thoughts) नहीं होता। देखना होगा कि आखिर उल्लू की आवाज किस बात का संकेत देती है। हालांकि यह धारणा जनश्रुति पर आधारित ही। ऐसी किसी बात में विज्ञान खोजना मुश्‍किल होता है। यह परंपरा और मान्यता पर आधारित बातें होती है। इसे अंधविश्वास भी माना जाता है।

owl thoughts

owl thoughts
owl thoughts

नौ ग्रहों के रंग से कैसे सफल बनाया जा सकता है जीवन nine planets

1. जनश्रुति अनुसार उल्लू का रोना किसी गंभीर संकट की सूचना देता है।

2. मान्यता अनुसार यदि उल्लू की आवाज रात्रि के प्रथम प्रहर, द्वितिय और चतुर्थ प्रहर में सुनाई दे तो इच्छा के पूर्ण होने के संकेते हैं। इससे अर्थ लाभ, व्यापार में लाभ और राजदरबार आदि में लाभ मिलेगा।

3. मान्यता अनुसार एक ही दिशा में उल्लू का बार-बार आवाज देना, उसका दिखना, ज्यादा कल्याणकारी नहीं है। यह संकट की सूचना है या इसे आपकी सेहत खराब होने की सूचना भी माना जा सकता है।

4. मान्यता अनुसार अगर उल्लू बार बार उच्च स्वार में बोले तो आर्थिक हानि का संकेत है।

अगर देखा है ऐसा सपना तो लग सकती है लॉटरी Dream Interpretation

owl thoughts 5. मान्यता अनुसार अगर रात में आप यात्रा के लिए निकल रहे हैं और उल्लू प्रसन्नता पूर्वक मध्यम स्वर में बोले तो यह शुभ संकेत है।

6. कहते हैं कि उल्लू का दाहिनी तरफ देखना या बोलना हमेशा अशुभ होता है, लेकिन उल्लू का बांई ओर देखना शुभ रहता है।

owl thoughts
owl thoughts

7. अगर उल्लू किसी घर की छत पर आकर बैठकर आवाज करता है, तो इसे किसी की मृत्यु की सूचना माना जाता है।

8. यदि सुबह के समय पूर्व की दिशा की ओर उल्लू दिखाई दे या फिर उसकी आवाज सुनाई दे तो अचानक धन की प्राप्ति होने की संभावना रहती है।

पति-पत्नी का झगड़ा खत्म करता है ये रत्न! लौट आती हैं खुशियां Opal Gemstone

owl thoughts 9. यह भी कहा जाता है कि यदि उल्लू किसी रोगी को छूते हुए निकल जाए या उसके उपर से उड़ता हुआ निकल जाए तो गंभीर रोग ठीक होने के संभावना बढू जाती है।

10. यदि किसी को दरवाजे के पास उल्लू 3 दिन तक रोता है तो उसे चोरी, डकैती या अन्य किसी रूप में आर्थिक क्षति होने की संभावना बढ़ जाती है।

11. यदि उल्लू किसी के घर पर या घर के सामने लगातार बैठने लगे तो समझ जाएं कि विपत्ति आने वाली है।

12. सफेद उल्लू का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है।

इस एक काम के बिना अधूरा माना जाता है दुर्गा सप्तशती का पाठ Chaitra Navratri

नोट : उपरोक्त बातों में कितनी सचाई है यह हम नहीं जानते हैं। शगुन शास्त्र में इस तरह की बातें मिलती है। उल्लू के संबंध में कई बातें मनघडंत है इन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। उल्लू के संबंध में किसी भी प्रकार के तंत्र आदि से दूर रहना चाहिए यह अंधविश्वास है और इससे आपको नुकसान ही होगा।
– ज्योतिर्विद् पं. रामपाल भट्ट, भीलवाड़ा (राज.)

owl thoughts
owl thoughts

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।