Opal Gemstone Benefits : ज्योतिष शास्त्र (Opal Gemstone) के अनुसार, शुक्र ग्रह धन-वैभव, सुख, प्रेम, वैवाहिक (Opal Gemstone) जीवन और विलासिता का कारक है। इसके अलावा मांगलिक कार्यों में भी शुक्र की अहम भूमिका होती है। शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने और इसकी दशा को ठीक करने लिए ओपल रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। दरअसल ओपल शुक्र का रत्न है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने से जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। कहा जाता है कि इस रत्न को धारण करने से जिंदगी बदल जाती है। आइए जानते हैं इस रत्न के बारे में…
Opal Gemstone Benefits

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के सरल उपाय, जानें एक्सपर्ट टिप्स
इन राशियों में आ रहे शनिदेव, बचने को करें ये उपाय Astrology
शुक्र के कमजोर होने पर जीवन में आती हैं ये दिक्कतें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ओपल शुक्र का रत्न है, जिस पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य है।
जब कुंडली का शुक्र कमजोर होता है या अशुभ प्रभाव देने लगता है तो इस रत्न को धारण करने के लिए कहा जाता है।
दरअसल जब कुंडली में शुक्र अपनी नीच राशि (कन्या) में बैठा होता है तो व्यक्ति के जीवन में आर्थिक उन्नति नहीं हो पाती है।
रुपए-पैसे को लेकर हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही जीवन में सुख के साधनों का भी अभाव रहता है।

इन राशियों में आ रहे शनिदेव, बचने को करें ये उपाय Astrology
रुठी हुई किस्मत भी बदल देते हैं ये उपाय, जरुर आजमाएं Astro Remedy 2022
ओपल धारण करने के फायदे (Opal Gemstone Benefits)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ओपल धारण करने से शुक्र मजबूत होने लगता है। जातक के व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ता है। साथ ही जीवन में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है।
पुरुषों के लिए ओपल धारण करना शादीशुदा जिंदगी के लिए भी शुभ साबित होता है। वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।
रत्न शास्त्र के जानकारों के मुताबिक जिन पुरुषों के विवाह में अड़चने आती हैं, उनके लिए ओपल अत्यंत शुभ है।
इसके अलावा अगर कुंडली में शुक्र की दशा चल रही है तो ओपल धारण करने से अच्छा परिणाम मिलता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।