Numerology

रोमांटिक होते हैं इन जन्मतिथि वाले लड़के, पार्टनर को रखते हैं खुश Numerology

Numerology : अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार अंकों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। आपने देखा होगा कोई अंक (Numerology) हमारे लिए शुभ होता है, तो कोई अंक अशुभ। (Numerology) आजकल व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर और गाड़ी का नंबर भी सोच समझकर चूज करता है। वह उन्हीं अंकों का चुनाव करता है, जो उसके लिए शुभ होते हैं। हर जन्मतिथि से अलग- अलग लकी नंबर बनते हैं, क्योंकि सबसे मूलांक भी भिन्न- भिन्न होते हैं।

Numerology : अंक ज्योतिष

Numerology
Numerology

रुपये-पैसों की तंगी से हैं परेशान? ये आसान काम करते ही होगी पैसों की बरसात Astro Tips

अंक ज्योतिष में 1 लेकर 9 अंकों का वर्णन मिलता है। इन अंकों पर किसी न किसी ग्रह का आधिपत्य होता है। आज हम बात करने जा रहे हैं मूलांक 6 के बारे में। मूलांक 6 के स्वामी शुक्र देव हैं। आपको बता दें कि महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 6 होता है।

इन लोगों का आर्कषक व्यक्तित्व और रोमांटिक होते हैं। साथ ही ये लोग अपनी बातों और व्यवहार से किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खीचने में माहिर होते हैं। साथ ही ये लोग शुक्र देव के प्रभाव से जीवन में खूब नाम और पैसा कमात हैं। एस्ट्रोलॉजर आदित्य गौड़ से जानते हैं मूलांक 6 से जुड़े लोगों की खास बातें…

सपने में इन सफेद चीजों के दिखने से मिलता है अचानक धन Lucky Dreams

रोमांटिक और कला प्रेमी होते हैं
अंक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह माने जाते हैं। जो प्रेम और शांति का प्रतीक हैं। मूलांक 6 वाले व्यक्ति शरीर से मजबूत और देखने में चार्मिंग होते हैं। ये लोग रोमांटिक होते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन लोगों का बुढ़ापा जल्दी दिखाई नहीं देता। ये लोग कला और मनोरंजन प्रेमी होते हैं और सौंदर्य के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं।

साथ ही ये पहली मुलाकात में किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं। ये लोग दोस्ती निभाने में सबसे अच्छे होते हैं। ये लोग किसी से भले पहली बार मिले लेकिन उससे पूरी विनम्रता के साथ मिलते हैं। ये लोग दूसरे के दुख, दर्द में साथ खड़े रहते हैं। ये लोग अपने जीवनसाथी को खुश रखते हैं।

Numerology
Numerology

नाखून पर बने हैं ऐसे निशान तो मिलती है खूब सफलता Lucky Signs

लैविश लाइफ जीने के होते हैं शौकीन

इन लोगों की शिक्षा अमूमन अच्छी होती है। ये अपने प्रयासों से लाइफ में धन भी खूब कमाते हैं। लेकिन इन्हें आर्थिक रूप से संपन्न होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ये पैसा खर्च करने के भी शौकीन होते हैं। साथ ही इन लोगों को महंगी- मंहगी चीजे खरीदने का शौक होता है।

ये लैविश लाइफ जीना पसंद करते हैं। ये लोग लोग जीवन में सभी सुख सुविधाएं पा लेते हैं। कम उम्र से ही ये लोग अपने करियर के बारे में सोचने लगते हैं और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ये घूमने फिरने के बहुत शौकीन होते हैं। साथ इन्हें तरह- तरह ड्रेस पहनने का शौक होता है।

पैसों की तंगी दूर करते हैं कपूर से जुड़े ये पांच उपाय Camphor Remedies 2022

मूलांक 6, 15 और 24 वालों से पटरी अच्छी खाती है
शुक्र ग्रह के प्रभाव से फिल्म, मीडिया, नाटक, खान-पान, वस्त्र और आभूषण से संबंधित काम में इन्हें ज्यादा सफलता मिलने के आसार रहते हैं। साथ ही वस्त्र, लग्जरी आयटम, सोने, चांदी और हीरे से जुड़ा व्यापार इन्हें खूब तरक्की दिलाता है।

इनकी मूलांक 6, 15 और 24 वालों से अच्छी पटरी खाती है। साथ ही 2, 3 और 9 मूलांक वाले भी इनके लिए अच्छे रहते हैं। हल्का नीला, हल्का गुलाबी व सफेद रंग आपके लिए सबसे शुभ माना गया है। इस रंग का रूमाल अपने हाथ आप हमेशा रख सकते हैं।

Numerology
Numerology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।