Numerology

Numerology भाग्य के धनी होते हैं ये लोग, फैसला कर लें तो बन सकते हैं करोड़पति

Numerology : हर इंसान के लिए उसकी जन्म तारीख (Numerology) खास होती है। अधिकांश लोग अपनी जन्मतिथि (Numerology ) को अपने लिए लकी मानते हैं। अंक ज्योतिष के मुताबिक इंसान की जन्म तारीख उसके जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती है। अंक ज्योतिष में 9 मूलांक को बेहद शुभ माना गया है। आइए जानते हैं 9 मूलांक के बारे में।

Numerology : मूलांक 9 में किस बर्थ डेट वाले लोग होते हैं शामिल?

Numerology
Numerology

कब है चैत्र नवरात्रि और रामनवमी? मुहूर्त, कलश स्थापना और पूजा की विधि 

अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की जन्म तारीख 9, 18 और 27 होती हैं, उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक के जातक बेहद किस्मत वाले होते हैं। साथ ही जमीन-जायदाद और धन संपत्ति के मामले में भी भाग्यशाली होते हैं। इसके अलावा इनका स्वाभाव भी बहुत अच्छा होता है। इस मूलांक के लोग अपने आत्मीय स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेते हैं।

zodiac signs धोखा देने में माहिर होते हैं इन राशि के पार्टनर, रहे सावधान

मंगल देव होते हैं 9 मूलांक के स्वामी
अंग ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल देव हैं। मंगल के प्रभाव के कारण इस मूलांक के जातक में भरपूर उत्साह मौजूद होता है। इसके अलावा ये साहसी, निडर और स्वाभिमानी होते हैं। ये तुरंत हार नहीं मानते हैं। हालांकि ये परफेक्ट रिजल्ट के लिए देर तक काम कर सकते हैं। मेहनत के मामले में भी ये औरों से आगे होते हैं। यही कारण है सफलता इनके कदम चूमती है।

Fast festival शुरू हुआ चैत्र मास, ये हैं इस महीने के तीज-त्योहार

मूलांक 9 वालों का स्वभाव

अंग ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 9 वालों का स्वभाव काफी मिलनसार होता है। ये बहुत जल्द किसी को अपना बना लेते हैं। साथ ही ये हंसमुख स्वभाव के होते हैं। इसके अलावा इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है। जिनकी वजह से कोई भी इनकी ओर बहुत जल्द आकर्षित हो जाते हैं। इतना ही नहीं, ये जीवन में आने वाली विपरीत परिस्थतियों का भी डटकर सामना करते हैं।

Numerology
Numerology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।