nose texture
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

नाक की बनावट से जानिए किसी का भी नेचर, भविष्य nose texture

nose texture : सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के हर अंग की (nose texture) बनावट के मुताबिक व्‍यक्ति (nose texture) के स्‍वभाव-व्‍यवहार और भविष्‍य के बारे में बताया गया है। इससे कोई भी व्‍यक्ति अपने और यहां तक कि दूसरों के बारे में भी कई राज की बातें जान सकता है। आज हम सामुद्रिक शास्‍त्र में बताए गए तरीकों से नाक (nose texture) की अलग-अलग बनावट के आधार पर स्‍वभाव और भविष्‍य जानते हैं।

nose texture

nose texture
nose texture

पैर की उंगलियों पर तिल खोलते हैं जिंदगी के गहरे राज, जानें कैसे

छोटी नाक वाले लोग: सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग जिनकी नाक बहुत छोटी होती है, वे शरारती स्‍वभाव के होते हैं। ये बेपरवाह और मस्‍तमौला जिंदगी जीने वाले होते हैं। लेकिन इनकी दूरदर्शिता इन्‍हें समाज में अलग पहचान दिलाती है। आमतौर पर लोग इन्‍हें बहुत चालाक समझते हैं।

लम्बी नाक : लंबी नाक वाले लोग स्‍वभाव से दृढ़ निश्चयी होते हैं। वे बहुत कम इमोशनल होते हैं और रिश्‍ते निभाने में ज्‍यादा रुचि नहीं लेते। आमतौर पर यह धार्मिक होते हैं लेकिन साथ ही वे महंगी चीजों का उपयोग करने के शौकीन भी होते हैं।

रोमांटिक होते हैं इन जन्मतिथि वाले लड़के, पार्टनर को रखते हैं खुश Numerology

पतली नाक : जिन लोगों की नाक बहुत पतली होती है उन्‍हें बहुत गुस्‍सा आता है। साथ ही ये लोग थोड़ी सी सफलता पाते ही पुराने लोगों को भूल जाते हैं। लेकिन जितनी जल्‍दी इन पर कामयाबी का भूत चढ़ता है, वैसे ही कुछ समय में उतर भी जाता है। ये लोग काफी फैशनेबल होते हैं।

मोटी नाक : वहीं मोटी नाक वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं। साथ ही दूसरों को भी खुश रखने की कोशिश करते हैं। उन्‍हें दूसरों की बातों से ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन वे हर महफिल की जान होते हैं।

चुलबुली होती हैं इन राशि की लड़कियां,अंदाज होता है निराला Attractive Zodiac

दबी हुई नाक : जिन लोगों की नाम दबी हुई होती है, वे बहुत इमोशनल होते हैं। वे दूसरों का दुख नहीं देख पाते हैं। आमतौर पर इन लोगों के पास बहुत ज्‍यादा पैसा नहीं होता है। ये लोग पूजा-पाठ में बहुत भरोसा रखते हैं।

उठी हुई नाक : उठी हुई नाक वाले लोग फुर्तीले और हर काम में आगे रहने वाले होते हैं। ये लोग दूसरों पर जल्‍दी भरोसा नहीं करते हैं। इनमें लीडरशिप के गुण होते हैं।

nose texture
nose texture

तोते जैसी नाक : तोते जैसी तीखी नाक वाले लोग स्वभाव से तेज होते हैं लेकिन दिल के साफ होते हैं। वे कामयाबी पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं और ऊंचा मुकाम पाकर ही दम लेते हैं। ये लोग समाज की चिंता नहीं करते हैं, बल्कि वही करते हैं जो उनका मन करता है। ये लोग बागी होने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in