Name Astrology: ज्योतिष की एक अहम शाखा है (Name Astrology) नेम एस्ट्रोलॉजी, जिसमें नाम के पहले अक्षर से जातक (Name Astrology) का स्वभाव-व्यवहार, भविष्य बताया जाता है। इससे व्यक्ति की खूबियां-खामियां जानी जा सकती हैं। यदि अच्छे लाइफ पार्टनर की बात करें तो हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसका पति उसे बेइंतहां प्यार करे। नेम एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक कुछ लड़कों में यह खासियत होती है कि वे अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते हैं। इन लड़कों की पहचान उनके नाम के पहले अक्षर से की जा सकती है।
Name Astrology
वास्तु के इन नियमों का पालन करने से आती है सुख-समृद्धि Vastu Tips 2022
नजर दोष क्या होेता है और इससे कैसे बचें Evil eye
जिनका नाम A से शुरू हो: ऐसे लड़के अपनी पत्नी को सिर-आंखों पर रखते हैं। उसकी हर एक चीज का ख्याल रखते हैं और बहुत केयरिंग होते हैं।
जिनका नाम P से शुरू हो: जिन लड़कों का नाम P से शुरू होता है वे हमेशा अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं। ऐसे लड़कों का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा होता है। वे अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखते हैं।
जिनका नाम K से शुरू हो: ऐसे लड़के हर हाल में अपने पार्टनर का साथ देते हैं और उसको खूब प्यार करते हैं। वे कभी उसके साथ धोखा नहीं करते हैं।
Baisakhi 2022 : इस साल कब बैसाखी पर्व? जानें इसे कैसे और क्यों मनाते हैं?
सुबह के वक्त इन 2 चीजों के सेवन से होता है दिमाग तेज Strawberries Benefits
जिनका नाम R से शुरू हो: ऐसे लड़कों को दिखावा पसंद नहीं होता है लेकिन वे अपनी लाइफ पार्टनर को खूब प्यार करते हैं। साथ ही उसका खूब ख्याल रखते हैं।
जिनका नाम S से शुरू हो: ऐसे लड़के अपनी लाइफ पार्टनर के साथ पूरी ईमानदारी से रिश्ता निभाते हैं और उसे खुश रखने के लिए हर हद पार कर जाते हैं।
जिनका नाम V से शुरू हो: जिन लड़कों के नाम का पहला अक्षर V हो वे अपनी जीवनसाथी की हर इच्छा पूरी करते हैं। वे खासे रोमांटिक होते हैं और पत्नी की भावनाओं की कद्र करते हैं। वे जिंदगी का पूरा मजा लेते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।