Multani Mitti : आपने मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का नाम तो सुना ही होगा। चेहरे की खुबसूरती के लिए महिलाएं अक्सर इसका (Multani Mitti) प्रयोग करती हैं। चेहरे पर फुंसी या दाने निकल आने पर मुल्तानी मिट्टी लगाने की ही सलाह दी जाती है। ऑइली स्किन या स्किन एक्सफॉलिएशन के लिए बनाए जाने वाले फेस पैक्स के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि मुलतानी मिट्टी स्वास्थ्य का भी ध्यान रखती है, यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
Multani Mitti Health Benefits
जीवन में नहीं होगी धन की कमी, इन उपायों से करें आर्थिक स्थिति मजबूत financial
पार्टनर के साथ प्यार-रोमांस बढ़ाने के लिए बेडरूम में बिछा लें इस रंग की चादर Bedroom Vastu
पेट की समस्या
एसिडिटी के घरेलू नुस्खे में या पेट में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग किया जा सकता है। अपनी ठंडी तासीर के कारण मुल्तानी मिट्टी गर्मियों के मौसम में त्वचा को होने वाली तकलीफों से राहत दिलाती है, वहीं इसके इस्तेमाल से पेट की कई समस्याओं से भी आराम मिलता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
पेट दर्द होने पर मुल्तानी मिट्टी की पट्टी पेट पर लगायी जाती है। इसके लिए एक कटोरी मिट्टी को पानी में रातभर के लिए या 4-5 घंटों के लिए भिगोकर रख दें। अब इस मिट्टी से पेट पर लेप करें और एक गीले कपड़े से पेट पर पट्टी बांधें। 30-45 मिनट तक इस पट्टी को बंधा रहने दें।
headache : सिर दर्द, अनिद्रा और तनाव कम करते हैं ये तेल
जोड़ों का दर्द
उम्र बढ़ने के साथ होने वाले जोड़ों के दर्द से भी मुल्तानी मिट्टी राहत दिलाती है। जब, जोड़ों में बहुत अधिक दर्द महसूस हो तो मुल्तानी मिट्टी को गर्म कर इससे सेंक दी जाती है। यह एक देसी नुस्खा है जिसे देहातों में आज भी इस्तेमाल किया जाता है।
इस्तेमाल का तरीका
एक कटोरी मुल्तानी मिट्टी लें। इसे तवे पर गर्म करें। फिर इसमें थोड़ा-सा पानी मिलाकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब आंच से उतारकर इस मिट्टी को थोड़ा ठंडा होने दें। फिर, किसी कपड़े में गर्म की गयी मिट्टी को पलटें और उसकी पोटली बनाएं। अब, इस पोटली को दर्द वाली जगह पर रखें और धीरे-धीरे सिंकाई करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।