Money Vastu Upay

पैसों की किल्लत दूर करने के लिए ध्यान रखें ये 7 बातें Money Vastu Upay

Money Vastu Upay: जीवन में हर व्यक्ति घर (Money Vastu) में सुख-सुविधा और शांति चाहता है. इसके (Money Vastu) लिए व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता है. लेकिन कई बार व्यक्ति की मेहनत रंग नहीं लाती. ये सब घर में मौजूद वास्तु दोषों के कारण भी होता है. घर में मौजूद वास्तु दोष व्यक्ति की तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं. लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रख लिया जाए, तो व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है. पैसों की किल्लत से छुटकारा मिलता है और व्यक्ति का जीवन हमेशा के लिए संवर जाता है.

Money Vastu Upay

Money Vastu Upay
Money Vastu Upay

– घर में तुलसी के पौधे को शुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व या उत्तर दिशा में अगर तुलसी का पौधा रख लिया जाए, तो व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.

– वास्तु के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण व्यक्ति के करियर ग्रोथ में सहायक है. अगर इस दिशा को साफ रखा जाए, तो करियर में तरक्की मिलती है. इस दिशा में सफेद रंग का क्रिस्टल रख दें. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और धन लाभ के रास्ते खुलते हैं.

लड़कियों के मामले में लकी होते हैं इस नाम के लड़के Lucky Boys Name

3 जून से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल आसार Budh Uday

-करियर में तरक्की पाना चाहते हैं तो घर की उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण को जितना हो सके साफ रखें। इस जगह पर सफेद रंग का क्रिस्टल रखें इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन लाभ के मार्ग खुलते हैं.

Money Vastu Upay
Money Vastu Upay

– वास्तु जानकारों का कहना है कि गुरू को मजबूत करने के लिए पोंछे के पानी में चुटकीभर हल्दी डालकर पोंछा लगाने से कारोबार में तरक्की मिलती है.

– वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा धन कुबेर की दिशा मानी जाती है. इसलिए मान्यता है कि इस दिशा में तिजोरी रखने से व्यक्ति की आमदनी में बढ़ोतरी होती है. वहीं, घर में अलमारी इस तरह से रखें कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.

– मान्यता है कि क्रासुला का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है इसलिए इसे घर में रखने से धन में वृद्धि होती है.

इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन,सफलता के योग Surya Gochar

कब से शुरु होगा सावन का महीना, जानें महत्व और व्रत तिथियां Sawan 2022

– घर के बाहर मुख्य बंदनवार लगाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. घर की आर्थिक स्थिति सही करने केल लिए घर के सामने बंगवार लगाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. घर के बाहर अशोक के या आम के पत्ते लगाएं.

– घर के बाहर सूर्य यंत्र लगाना भी शुभ माना गया है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. घर परिवार में धन धान्य की कमी नहीं होती.

Money Vastu Upay
Money Vastu Upay

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: