Money Tips

पर्स में रखी ये चीजें लाती है कंगाली, तुरंत हटाएं Money Tips

Money Tips : अच्‍छा-खासा कमाने (Money Tips) के बाद भी पैसों की कमी से परेशान रहना अधिकांश लोगों की समस्‍या (Money Tips) रहती है। इसके पीछे उनके फालतू के खर्च और बिना बजट बनाए पैसे बहाने जैसी गलतियां तो जिम्‍मेदार रहती ही हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी गलतियां भी कारण बनती हैं, जिन्‍हें वास्‍तु शास्‍त्र में मां लक्ष्‍मी के रूठने की वजह बताया गया है। पर्स से जुड़ी इन गलतियों से हमेशा बचना चाहिए, वरना पैसों की तंगी कभी खत्‍म नहीं होगी।

Money Tips in hindi

Money Tips
Money Tips

Holi 2022 : होली पर बन रहे 5 शुभ संयोग, जानिए क्यों है खास

Astrology कौन सा पशु पालें, जिससे घर में बनी रहे सुख समृद्धि

कई लोग पर्स में भगवान की फोटो रख लेते हैं या कोई भी ऐसा कागज रखे रहते हैं जिसमें भगवान की फोटो हो। उनकी ये गलती उन्‍हें कर्ज के बोझ तले दबाती जाती है। कर्ज से बचना चाहते हैं तो पर्स को लेकर ये गलती न करें।

कई लोग अपने पर्स में पुराने बिल-रसीद का पुलिंदा लिए घूमते हैं। उनकी ये आदत उन्‍हें धन हानि कराती है। लिहाजा अपने पर्स में ये चीजें कभी न रखें।

Lord Shiva आज भी जीवित हैं भगवान शिव के ये 2 अवतार! क्या आपको पता है?

अपना मुकाम हासिल करने से चूक जाते हैं इन राशियों के लोग Astrology

पर्स में कई लोग अपने मरे हुए परिजनों की फोटो रखते हैं, ऐसा करने के पीछे उनसे जुड़ा इमोशनल अटैचमेंट होता है लेकिन पर्स में मृतकों की फोटो रखना मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है। इस कारण ऐसे लोगों के पास हमेशा पैसे की कमी बनी रहती है।

पर्स में नुकीली या धारदार चीजें या धातु की चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए। ये नकारात्‍मकता लाती हैं और धन हानि का कारण बनती हैं।

कभी भी फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देता है और व्‍यक्ति को गरीब बनाता है।

Money Tips
Money Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।