Mercury Transit

2 माह तक इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क; जानें क्यों? Mercury Transit

Mercury Transit : वैदिक ज्योतिष (Mercury Transit) के मुताबिक आमतौर पर बुध 23 दिनों में ही एक राशि से दूसरी राशि (Mercury Transit) में प्रवेश कर जाता है यानि कि बुध एक राशि में सिर्फ 23 दिनों तक ही रहता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, 25 अप्रैल को वृषभ राशि में गोचर करने के बाद बुध इसी राशि में तकरीबन 2 माह से भी अधिक दिनों तक इसी राशि में रहने वाला है।

Mercury Transit

Mercury Transit
Mercury Transit

इस दौरान बुध वक्री होंगे, फिर अस्त हो जाएंगे और फिर मार्गी होंगे और आखिर में जुलाई में जाकर यह अपना राशि परिवर्तन करेंगे। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक एक ही राशि में दो महीने की अवधि से ज्यादा बुध का रहना राशियों के लिए के कई अहम परिवर्तन लाने वाला है। आइए जानते हैं किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है।

Zodiac Sign रातों-रात बदल जाती है इन राशि के लोगों की किस्मत, जानें कैसे?

घर की खुशियों में बाधा बनते हैं ये कांटेदार पौधे, शुभ कार्यों पर लगाते हैं रोक Plant Tips

बुध का गोचर यानि बुध का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश कर जाना, लेकिन वर्ष 2022 के मई माह में बुध ग्रह वृषभ राशि में रहेगा इसी राशि में वक्री होगा फिर अस्त होगा फिर मार्गी होगा और फिर अंत में यह मिथुन राशि में गोचर कर जाएगा। इसका कुछ राशियों पर प्रभाव पड़ेगा।

वृषभ राशि: बुध के गोचर के कारण इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती है, साथ ही इस अवधि के दौरान खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल में भी आपको कुछ परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है। इसलिए सावधान रहें।

Mercury Transit
Mercury Transit

कन्या राशि: इस अवधि के दौरान कन्या राशि के जातकों के पेशेवर जीवन में बॉस के साथ कुछ समस्या होने की आशंका बन रही है। साथ ही पारिवारिक रिश्तों में उठापटक की स्थिति हो सकती है। आर्थिक मामलों में किसी भी महत्वपूर्ण डील पर आंख बंद फैसला लेना आपके लिए परेशानी की वजह बन सकता है।

किस्मत वालों की हथेली में होती है शनि रेखा, बरसता है पैसा Saturn Line Indicates

धन दौलत में वृद्धि करते हैं शिव पुराण के ये उपाय Shiv Puran Upay

मकर राशि: आने वाले 68 दिनों तक मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। व्यापारी वर्ग की बात करें तो जातकों को व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही नुकसान और व्यापार विस्तार में बाधाओं की आशंका है।

मीन राशि: इस अवधि में व्यापारी जातकों के लिए कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही शादी शुदा जातकों को जीवनसाथी के साथ रिश्ते में कुछ खटास का सामना करना पड़ सकता है। बिना सोचे-समझे धन खर्च के योग बनेंगे जिससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Mercury Transit
Mercury Transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।