Mauni Amavasya
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

बेहद खास है आज का दिन, केवल चुप रहकर पा सकते हैं ढेरों लाभ Mauni Amavasya

Mauni Amavasya : हिंदू धर्म में कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार, (Mauni Amavasya) तिथियां बताए गए हैं। इन खास मौकों को लेकर कुछ जरूरी नियम भी बताए हैं। हिंदू कैलेंडर के माघ महीने की बात करें तो इस महीने का सबसे बड़ा पर्व है (Mauni Amavasya) मौनी अमावस्‍या। इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान करना चाहिए। दान करना चाहिए और सबसे अहम बात की इस दिन मौन व्रत रखना चाहिए।

इस दिन मौन व्रत रखने के कारण ही इसे मौनी अमावस्‍या (Mauni Amavasya) कहते हैं। चूंकि इस बार मौनी अमावस्‍या आज यानी कि 31 जनवरी 2022, सोमवार को पड़ रही है। इसलिए इसका महत्‍व और भी ज्‍यादा बढ़ गया है।

Mauni Amavasya क्‍यों अहम है मौन रहना?

Mauni Amavasya
Mauni Amavasya

मार्गी शुक्र इन लोगों को बनाएगा मालामाल, जानें अभी Margi Shukra 2022

घोड़े की रफ्तार के दौड़ेगा व्यापार, करें ये छोटा सा काम black horseshoe

माघी या मौनी अमावस्या के दिन मौन रहने का सबसे ज्यादा महत्व है। यदि ऐसा संभव न हो तो तो भी जितना हो चुप रहें। मान्यता है कि इस दिन मौन रहकर व्रत और पूजा-अर्चना करने वालों को मुनि पद मिलता है। उनके पाप नष्‍ट होते हैं। मुनि शब्‍द और मौन रहने के कारण ही इसे मौनी अमावस्‍या कहा गया।

शादीशुदा जिंदगी को ऐसे रखें खुशहाल, ये टिप्स हैं बेहद असरदार Happy Married life

मौनी अमावस्या पर क्या करें

– पवित्र नदियों के जल मिले पानी से स्‍नान करें। इससे नदियों में स्‍नान करने का पुण्‍य मिलता है।
– मौनी अमावस्या के दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करें और मौन रहने का संकल्‍प लें।
– इस दिन तिल, तिल के लड्डू, तिल का तेल, आंवला, कपड़े आदि का दान करें।
– साधु, महात्माओं और ब्राह्मणों को भोजन करवाएं।
– पितृ श्राद्ध या तर्पण करें।
– महिलाएं पीपल के पेड़ के नीचे भगवान विष्‍णु की आराधना करें। इससे सौभाग्‍य बढ़ेगा।

फरवरी में इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा लाभ ही लाभ february horoscope

मौनी अमावस्‍या के दिन क्‍या न करें

– नहाते समय न बोलें। हो सके तो पूरे दिन ज्‍यादा से ज्‍यादा चुप रहने की कोशिश करें।
– गलती से भी घर में कलह न करें। ना ही किसी से झगड़ा या विवाद करें।
– शरीर पर तेल नहीं लगाएं।
– व्रती किसी तरह का श्रृंगार न करें। एकदम सादगी से रहें।
– ब्रम्‍हचर्य का पालन करें। देर तक न सोएं।
– नॉनवेज, शराब से दूर रहें।
– सुनसान जगहों पर न जाएं। खासतौर पर श्मशान या कब्रिस्तान के आस-पास न जाएं।

Mauni Amavasya
Mauni Amavasya

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in