Mauni Amavasya : सभी अमावस्या में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) खास मानी जाती है। साल 2022 में मौनी अमावस्या 1 फरवरी 2022, मंगलवार के दिन पड़ रही है। इस दिन पितृ पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन मौन व्रत रखकर पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए खास उपाय किए जाते हैं। शास्त्रों के मुताबिक जो लोग पितृ दोष के पीड़ित हैं या उन्हें शुभ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, या फिर घर-परिवार में सुख-शांति का अभाव रहता है, उन्हें (Mauni Amavasya) मौनी अमावस्या पर कुछ उपाय करने से इन समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में….
Mauni Amavasya मौनी अमावस्या पर ऐसे करें पितृ पूजन
इन चीजों को घर में रखने से खुलतें हैं तरक्की के रास्ते, नहीं रहती पैसों की कमी
जानें किस करियर में चमकेंगे आप, कितनी मिलेगी तरक्की? Palmistry
– इस दिन पितरों का स्मरण करते हुए उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें।
– पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए लोटे में जल लेकर इसमें काले तिल और लाल फूल डालें।
– इसके बाद पितृ देव से प्रार्थना करते हुए सूर्य देव को जल चढ़ाएं।
परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए करे रथ सप्तमी का व्रत Ratha Saptami 2022
– पीपल के पेड़ में जल अर्पित करने के बाद सफेद मिठाई चढ़ाकर इसकी परिक्रमा करें और पितृ देव से अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें।
– मौनी अमावस्या के दिन जरुरतमंद को तिल के लड्डू, तिल का तेल, वस्त्र, कंबल और आंवला इत्यादि भेंट स्वरूप दें।
इन उपायों से व्यापार में हो सकती है वृद्धि, खुलते हैं नये रास्ते Astro Money Tips
Mauni Amavasya कैसे करें पितृ दोष का निवारण?
मौनी अमावस्या के दिन गायत्री मंत्र का जाप करने पर सूर्य मजबूत होता है। जिसके पितृ दोष का प्रभाव कम होता है। इसके अलावा जिस प्रकार भगवान की पूजा के अंत में उनसे क्षमा प्रार्थना करते हैं, उसी तरह पितरों से भी जाने अंजाने हुई गलतियों की क्षमा मांगें।
ऐसा करने से पितृ दोष का निवारण हो जाता है। साथ ही अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त गरीबों को खीर खिलाएं। संभव हो तो गीता का पाठ करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।