Married Life Problem Remedies: हिंदू धर्म में हर (Married Life) माह का विशेष महत्व है। हर माह किसी न किसी (Married Life) देवी-देवता को समर्पित होता है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार साल के तीसरे माह ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो चुकी है। ज्येष्ठ माह 14 जून को समाप्त होगा। ये पूरा माह हनुमान जी की पूजा और शनिदेव की उपासना के लिए विशेष रूप से फलदायी है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये माह सबसे उत्तम है। ये उनके प्रिय माह में से एक है। इसलिए इस माह में अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए हनुमान जी और शनिदेव की पूजा-उपासना करें।
Married Life Problem Remedies
अगर आपका दांपत्य जीवन अच्छा नहीं चल रहा, पति पत्नी के रिश्तों में दूरियां बढ़ रही हैं, परिवार में कलह कलेश से परेशान है या फिर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो ज्येष्ठ माह में मंगलवार और शनिवार के दिन ये उपाय कर लें।
बुढ़वा मंगल पर करें ये काम- Married Life
– ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस मंगल का विशेष महत्व होता है। इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें। संभव हो तो व्रत रखें, उन्हें सिंदूर का लेप लगाएं और चोला चढ़ाएं।
इन राशि के लड़कों के साथ हर लड़की चाहती है शादी करना Zodiac Sign
बेहद बुद्धिमान-चुस्त होते हैं मिथुन लग्न के बच्चे Gemini Child
– इस मंगल को हनुमान जी को मगध के लड्डू या हलवा पूरी का भोग लगाएं। हनुमान चालीसा का दान करें। साथ ही, जल से भरा घड़ा दान करें।
– ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं। ऐसा करने से संकटमोचन हनुमान भक्तों के सभी दुख दूर करेंगे। साथ ही, जातक का मंगल मजबूत होगा।
ज्येष्ठ माह के शनिवार को करें ये काम- Married Life
– ज्येष्ठ माह में आने वाले शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि इस माह में आने वाली अमावस्या के दिन शनि देव का जन्म हुआ था। इस बार शनि जयंती 30 मई के दिन मनाई जाएगी।
Married Life – इस दिन शनि जयंती के दिन सोमवती अमावस्या भी है। इस दिन पितरों का तृपण करने से पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।
कर्म पर विश्वास रखते हैं इस तारीख को जन्मे लोग Ank Jyotish
अब इन राशि वालों की सोई किस्मत जागेगी Venus Transit
– शनिवार के दिन शनि की साढ़े साती, ढैय्या और दशा से जूझ रहे लोग काले तिल, काले कपड़े, उड़द चने की दाल, दान करें।
Married Life – शनि की दशा से पीड़ित लोगों को शनि जयंती के दिन ये उपाय जरूर करने चाहिए। ऐसा करने से उन्हें जल्द राहत मिलेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।