Mangalavar ke Upay : ज्योतिषीय किताब, (Mangalavar ke Upay) लाल किताब में परेशानियों को दूर करने के लिए अनेकों (Mangalavar ke Upay) उपाय बताए गए हैं। आज मंगलवार पर हम आपके लिए कुछ ऐसा ही उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपकी धन संबंधी परेशानी मिनटों में दूर हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम चांदी की एक छोटी सी डिब्बी की बात करेंगे। इस डिब्बी के यदि आपने दो उपाय कर लिए तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
Mangalavar ke Upay
पिता के लिए बेहद लकी होती हैं इस राशि की बेटियां! Zodiac Nature
ऐसी रेखा वालों पर धन के देवता कुबेर रहते हैं मेहरबान Palmistry
चांदी की डिब्बी में पानी भरकर उसे तिजोरी में रखें। पानी के सूख जाने पर दोबारा भर लें। चतुर्थ में राहु हो तो डिब्बी में शहद भरकर घर के बाहर भूमि में दबाएं।
सप्तम में राहु हो तो डिब्बी में नदी का जल भरकर उसमें चांदी का एक टुकड़ा डालकर घर में रखें। तिजोरी में रखने वाली डिब्बी से धनलाभ होगा। इससे चंद्र और शनि की युति अर्थात विषयोग से भी राहत मिलेगी।
चेहरे पर इन जगहों पर तिल बयां करते हैं आपके कई राज Lucky Mole On Face
अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व Akshaya Tritiya 2022
अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर नित्य पूजा करें।
जीवन में कभी असफलता नहीं आयेगी, नवग्रह शांत रहेंगे सुख सम्प की बढ़ोरी होगी।
धन लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों में यह टोटका अनुभूत सिद्ध प्रयोग है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।