Mangal Ke Upay

मंगल दे रहा है अशुभ फल तो 29 मार्च को शुभ योग में करें ये उपाय Mangal Ke Upay

Mangal Ke Upay : शिव पुराण (Mangal Ke Upay) और स्कंद पुराण के अनुसार प्रदोष व्रत हर तरह की मनोकामना (Mangal Ke Upay) पूरी करने वाला व्रत माना गया है। मान्यता है कि मंगलवार को त्रयोदशी तिथि में भगवान शिव की पूजा करने से बीमारियां और हर तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ स्थान पर है, वे यदि इस दिन कुछ खास उपाय करें तो उनकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

Mangal Ke Upay

Mangal Ke Upay
Mangal Ke Upay

Saturn Transit चैत्र नवरात्रि में दो बड़े ग्रहों का होगा गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

चैत्र नवरात्रि में दिनों में न करें ये काम, वरना होगी धन हानि! Chaitra Navratri 2022

1. मंगल ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए मंगल प्रदोष पर भगवान शिव के साथ ही हनुमानजी की भी पूजा करें। सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। शुद्ध घी से बने चूरमे का भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

 2. मंगल प्रदोष पर मंगल ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करें। इसके लिए लाल चंदन की माला का उपयोग करें। ये हैं मंगल ग्रह का मंत्र-
ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।

Mangal Ke Upay
Mangal Ke Upay

3. मंगल प्रदोष के शुभ योग में घर में मंगल यंत्र की स्थापना करें और रोज उसकी पूजा विधि-विधान से करें। इससे आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं

कुर्सी पर बैठने का तरीका बताता है आपकी अच्‍छाइयां-बुराइयां Personality

4. मंगल प्रदोष के दिन किसी हनुमान मंदिर में लाल रंग का झंडा लगवाएं या किसी ब्राह्मण को लाल वस्त्र दान करें। इससे भी मंगल ग्रह से संबंधित शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।

5. मंगल प्रदोष पर लाल मसूर की दाल नदी में प्रवाहित करें या किसी ब्राह्मण को दान करें। इससे मंगल दोष का अशुभ प्रभाव कम होता है।

मकड़ी का शरीर पर चढ़ना किस बात का है संकेत? जानें इससे जुड़ी मान्यता Spider Climbing

6. सभी ग्रह के अपने रत्न होते हैं जो ग्रहों की उर्जा को अवशोषित करके अनुकूल स्थिति बनाते हैं। मंगल का रत्न है मूंगा। मंगल को अनुकूल बनाने के लिए मंगल प्रदोष पर मूंगा रत्न धारण किया जा सकता है। लेकिन इसके पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह अवश्य लें।

Mangal Ke Upay
Mangal Ke Upay

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।