Mahashivratri : 1 मार्च 2022, यानि आज देशभर में (Mahashivratri) महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। देश के तमाम (Mahashivratri) शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है। शिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए तो शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। महाशिवरात्रि के मौके पर आज हम एक ऐसे शिव मंदिर की बात करते हैं, जिसके एक बार भी दर्शन कर लेने से व्यक्ति को दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता है। यह मंदिर मोक्ष दिलाने वाला है। यह खास मंदिर है काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग…
Mahashivratri : संसार नष्ट होने पर भी बचा रहेगा ये मंदिर
Russia Ukraine War रूस को लेकर सच होने जा रही है बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी?
Temples of India: साल में एक ही बार खुलते हैं इन मंदिरों के कपाट
बनारस/काशी में स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग को लेकर शिवपुराण में उल्लेख है कि जब प्रलयकाल में पूरे संसार का नाश हो जाता है, उस समय भी काशी नगर अपने स्थान पर ही रहता है। प्रलय आने पर भगवान शंकर इस नगर को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेते हैं और सृष्टि काल आने पर इसे नीचे उतार देते हैं। यानी कि भगवान शिव खुद इस नगर की रक्षा करते हैं। इसके अलावा धर्म ग्रंथों में यह भी उल्लेख है कि काशी में प्राण त्याग वाले व्यक्ति को जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है।
इन राशि वालों के जीवन में कहर मचाने आ रहें हैं शनि Shani SadeSati
विवाह के बाद यहीं रहे थे शिव-पार्वती
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग को लेकर पुराणों में कहा गया है कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होने के बाद भी माता पार्वती अपने पिता के घर पर ही रहती हैं। एक बार उन्होंने अपने पति शिव जी से कहा कि वे उन्हें अपने साथ ले जाएं। इसके बाद भगवान शिव माता पार्वती को लेकर इसी पवित्र नगरी काशी में लाए थे और यहां आकर वो विश्वनाथ-ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित हो गए। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।
शिव की कृपा से मालामाल होंगे इन राशि के जातक Mahashivratri 2022
मंदिर के शिखर पर लगा है 22 टन सोना
इस मंदिर का महत्व जितना बड़ा है, वैसी ही इसकी भव्यता भी कमाल की है। इस मंदिर का शिखर 51 फीट ऊंचा है और इस पर इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने 1777 में पांच पंडप बनवाए थे। बाद में 1853 में पंजाब के राजा रणजीत सिंह ने मंदिर के शिखरों को 22 टन सोने से स्वर्णमंडित करवाया था।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।