Mahashivratri 2022 : महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का पावन पर्व शिव को प्रसन्न करने के लिए खास है। इस (Mahashivratri 2022) दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था। वहीं शिव पुराण के मुताबिक फाल्गुन मास की चतुर्दशी के दिन भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे। महाशिवरात्रि का पावन पर्व इस बार 1 मार्च 2022 को पड़ने वाला है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन शिव की पूजा से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है।
Mahashivratri 2022 : महाशिवरात्रि 2022
Astrology : जानिए केतु की छाया कैसा मिलता है फल, शुभ या अशुभ
किस समय देखा गया सपना होता है सच ? Dream Astrology
साथ ही इस दिन व्रत रखकर विधिवत शिवजी की पूजा करने से अविवाहित कन्याओं को शीघ्र विवाह का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जबकि विवाहित महिलाओं के अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। शिव पुराण के मुताबिक जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर किस प्रकार के फूल चढ़ाने चाहिए।
कनेर और दुपहरिया
दुपहरिया के फूलों से शिव की पूजा करने से आभूषण की प्राप्ति होती है। वहीं शिवलिंग पर कनेर के फूल चढ़ाने से उत्तम वस्त्र की कामना पूरी होती है।
साईं बाबा की पूजा के पांच बड़े उपाय, खुशियों से भर जाती है झोली Sai Baba
दूर्वा और हरसिंगार
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर हरसिंगार के फूल चढ़ाने से धन-वैभव में वृद्धि होती है। जबकि भोलेनाथ की हरी दूर्वा अर्पित करने से शरीर स्वस्थ रहता है।
कमल, शंखपुष्प और बेलपत्र
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कमल, शंखपुष्प और बेलपत्र अर्पित करने से आर्थिक तंगी या धन की कमी के निजात मिलती है। कहते हैं कि अगर एक लाख की संख्या में इन पुष्पों को शिव को अर्पित किया जाए तो समस्त पापों का नाश होता है। साथ ही लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
पाना चाहते हैं बेशुमार धन-मनचाही नौकरी? महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय Mahashivratri 2022
चमेली और बेला
चमेली के पुष्पों से शिव की उपासना करने पर वाहन सुख प्राप्त होता है। जबकि बेला के सुगंधित फूलों से शिव की उपासना करने पर शादी की इच्छा रखने वालों को मन के अनुरुप वर-वधू की प्राप्ति होती है।
शमी और अलसी
अलसी के फूलों से शिव की उपासना करने वालों को भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शमीपत्र चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मदार और धतूरे
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर धतूरे और इसके फूल चढ़ाने से विषैले जीवों का खतरा नहीं रहता है। वहीं शिवलिंग पर मदार के फूल चढ़ाने से आंखों के रोग दूर होते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।