Magh Pradosh Vrat : हिंदू धर्म में भगवान शिव (Magh Pradosh Vrat) की उपासना का विशेष (Magh Pradosh Vrat) महत्व है। वैसे तो हर दिन भगवान शिव की पूजा की जा सकती है, लेकिन विशेष संयोग पर शिवजी की पूजा विशेष फलदायी होती है। प्रदोष व्रत भगवान शिव के समर्पित है। माघ शुक्ल त्रयोदशी के दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाता है। ऐसे में जानते हैं माघ मास का अंतिम प्रदोष के बारे में…
Magh Pradosh Vrat माघ प्रदोष व्रत तिथि
हर महफिल में रंग जमा देते हैं इन राशि के लोग Zodiac sign
पंचधातु की अंगूठी पहनने से नहीं रहती पैसों की कमी Panchdhatu Ring
पंचांग के मुताबिक माघ मास का अंतिम प्रदोष व्रत 14 फरवरी, सोमवार के दिन रखा जाएगा। हालांकि त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी की शाम 6 बजकर 42 मिनट से शुरू हो जाएगी। जबकि त्रयोदशी तिथि का समाप्ति 14 फरवरी की रात 8 बजकर 28 मिनट पर होगी।
शनि का नक्षत्र परिवर्तन; इन लोगों को रहना होगा बेहद सतर्क Shani
सोम प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में करना शुभ माना जाता है। ऐसे में पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 14 फरवरी की शाम 6 बजकर 10 मिनट से रात्रि 8 बजकर 28 मिनट तक है। प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।
आखिर फरवरी में ही क्यों उमड़ता है प्रेम, क्यों धड़कता है दिल February
सोम प्रदोष व्रत पूजन विधि
शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत के दौरान कुछ खास नियमों का पालन करनी जरूरी होता है। वैसे तो प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है, लेकिन द्वाद्शी तिथि से ही इसके नियम शुरू हो जाते हैं। प्रदोष व्रत के दौरान तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। इस दिन शुभ मुहूर्त से पहले उठकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करना चाहिए।
इसके बाद सफेद वस्त्र पहनकर भगवान शिव को जल अर्पित करें। फिर फल, फूल, धूप, दीप, अक्षत, दूध, दही, भांग, धतूरा और पंचामृत आदि भगवान को अर्पित करें। इस दिन शिव चालीसा का पाठ और शिव मंत्र का जाप जरूर करें। शाम की पूजा के बाद फलाहार करें और अगले दिन व्रत का पारण करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।