Lucky Child By Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चे (Lucky Child) की राशि जन्म से ही तय हो जाती है। किसी भी बच्चे (Lucky Child) की राशि उसके जन्म स्थान, जन्म समय आदि पर निर्भर करती है। जन्म के बाद बच्चे की राशि और राशि के आधार पर बच्चे का भविष्य और स्वभाव सब पता लगाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि जिन बच्चों की किस्मत अच्छी होती है, उन्हें जीवन में कुछ भी पाने के लिए कम संघर्ष करना पड़ता है।
Lucky Child By Zodiac Sign
आज हम ऐसी ही राशियों के बारे में जानेंगे, जो जन्म से ही काफी किस्मत वाले होते हैं और आगे चलकर पिता के लिए भी लकी साबित होते हैं। लाइफ में खूब नाम कमाते हैं और पिता का नाम रोशन करते हैं। आइए जानते हैं इन राशि के जातकों के बारे में।
किस्मत के धनी बच्चे
मिथुन राशि-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि में जन्में बच्चे बहुत ही मेहनती और बुद्धिमान होते हैं। हर चीज में आगे रहते हैं। जन्म से इन्हें किस्मत का साथ मिलता है। इसलिए कुछ भी पाने के लिए इन्हें ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता। घर-परिवार से बेहद प्यार करते हैं और परिवार इनके लिए बहुत मायने रखता है। इतना ही नहीं, समाज में इन्हें खूब मान-सम्मान मिलता है। पिता के लिए भी मिथुन राशि के जातक बेहद लकी साबित होते हैं।
मेष राशि के बच्चों को खुश करना नहीं है आसान Aries Child Nature
Vat savitri 2022 : कब है वट सावित्री व्रत? कथा एवं महत्व
कन्या राशि-
इस राशि के जातक दिमाग से बहुत तेज होते हैं। इन्हें तेज बुद्धि और किस्मत दोनों का साथ मिलता है, और आगे चलकर ये खूब तरक्की करते हैं। इनके अंदर ऐसा हुनर होता है कि ये हर जगह अपनी खास पहचना बना लेते हैं। ये जातक सुख-सुविधा और धन-दौलत से परिपूर्ण होते हैं। कार्यस्थल पर ये लोग अलग पहचना बना लेते हैं। वहीं, पिता के लिए भी खूब लकी साबित होते हैं।
वृश्चिक राशि-
इस राशि के जातक दिमाग के तेज होते हैं और इन्हें हर विषय की अच्छी जानकारी होती है। हर काम में इन्हें किस्मत का सहारा मिलता है। मेहनत और बुद्धि के दम पर हर कार्य में सफलता पा लेते हैं। इनकी किस्मत खुद का साथ तो देती ही है। साथ ही, इनसे जुड़े लोगों को भी इनकी किस्मत का फायदा मिलता है।
जानें कौन सा रुद्राक्ष रहेगा आपके लिए है शुभ फलदायी Rudraksha according to zodiac
Good Luck Tips: हर सुबह ये 7 काम बना सकते हैं अमीर
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।