Luck line

भाग्यशाली लोगों के हाथ में होती है ऐसी राहु रेखा, मिलता है अपार धन Luck line

Luck line : ज्योतिष शास्त्र (Luck line) में जिस तरह व्यक्ति की जन्मकुंडली के ग्रहों के आधार पर भविष्‍य की गणना (Luck line) की जाती है, वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ की रेखाओं, चिह्नों, आकृतियों का विश्लेषण करके भविष्‍य जाना जाता है। हस्‍तरेखा शास्‍त्र में कुछ रेखाओं को अहम माना गया है। जैसे जीवन रेखा, भाग्‍य रेखा, धन रेखा, विवाह रेखा, राहु रेखा आदि। आज हम राहु रेखा के बारे में बात करते हैं। जिस तरह कुंडली में राहु की गड़बड़ स्थिति जीवन में तबाही ला सकती है, वैसे ही हाथ में राहु रेखा की स्थिति से भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है।

Luck line : किस्‍मत बदल देती है राहु रेखा

Luck line
Luck line

इस महीने बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत! Shani Gochar 2022

नवरात्रि में गलती से भी न पहनें ऐसे कपड़े, झेलनी पड़ेगी मां दुर्गा की नाराजगी! 

यदि हथेली में कोई रेखा मंगल क्षेत्र स‍े न‍िकलकर जीवन रेखा और भाग्‍य रेखा को काटकर मस्तिष्‍क रेखा को छूती हो या फ‍िर उसे भी काटकर हृदय रेखा पर जाती हो तो उसे राहु रेखा कहते हैं। हथेली में एक से ज्‍यादा राहु रेखाएं भी हो सकती हैं। ये रेखाएं हथेली के बीच में होती हैं।

Luck line – जिन लोगों के हाथ में स्‍पष्‍ट राहु रेखा होती है और उसके ऊपर कोई अन्‍य रेखाएं न हों तो ऐसे लोग अपने जीवन में खूब मान-सम्मान पाते हैं। ये लोग निजी और प्रोफेशनल दोनों ही क्षेत्रों में सम्‍मान पाते हैं। इन लोगों को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर तक के अवॉर्ड मिलने की प्रबल संभावना होती है।

Luck line
Luck line

>> अचानक धन आगमन के संकेत देता है ये पक्षी owl thoughts

>> यहां मिली सबसे बड़ी गुफा, शिवलिंग को देख रह जाएंगे दंग! Largest cave

– इसी तरह यदि क‍िसी जातक की हथेली में एक से ज्‍यादा राहु रेखाएं एक ही स्थान पर हों और वे कटी-फटी न हों तो ऐसे जातक ऊंचा प्रशासनिक पद पाते हैं। वे अपने जीवन में खूब सुख, सफलता पाते हैं।

Luck line – जिन जातकों के हाथ में मस्तिष्‍क रेखा या उसकी कोई शाखा बुध पर्वत तक जाए और वहां द्वीप बनता हो तो यह बेहद शुभ होता है। ऐसे लोगों का भाग्‍य राजनीति में खूब चमकता है। वे बड़ा पद पाते हैं।

Luck line
Luck line

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।