Luck By Foot (Samudra Shastra) समुद्र शास्त्र में शरीर (Luck By Foot) पर पाए जाने वाले निशानों के बारे में भी बताया (Luck By Foot) गया है। इसमें से कुछ निशान बहुत भाग्यशाली होते हैं तो कुछ अशुभ फल भी देते हैं। कुछ ऐसे ही निशान पैरों के तलवों में भी पाए जाते हैं। तलवे के प्रत्येक चिह्न का अपना निश्चित स्थान और महत्व होता है। ये निशान साधारण व्यक्ति की भी किस्मत चमका सकते हैं। साथ ही तलवों की बनावट के आधार पर भी व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आगे जानिए कैसे तलवे वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है…
Luck By Foot (Samudra Shastra)
शुभ फल देने वाले तलवे
1. समुद्र शास्त्र के विद्वानों के अनुसार, जिस व्यक्ति के तलवों में कमल का फूल, शंख, तलवार, सांप, झंडा व बाण के चिह्न होते हैं, वे बहुत ही भाग्यशाली होते हैं और उन्हें अपने जीवन में हर खुशी मिलती है।
2. जिन लोगों के तलवे एकदम सपाट होते हैं वे खुले विचारों वाले और मेहनत करने वाले होते हैं। वक्त आने पर ये सभी के काम आते हैं। अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने की इच्छा रखते हैं और ऐसा होता भी है।
क्या आप जानते हैं हाथ में 6 उंगलियां होने का मतलब? Samudra Shastra
शुक्र का इन लोगों पर रहता है विशेष प्रभाव, नहीं होती धन की कमी Shukra
3. जिन लोगों के तलवे की रेखा एड़ी से शुरू होकर अंगूठे के मध्य भाग तक पहुंचती है, ऐसे लोगों के पास पैसों की कोई कमी नहीं रहती। इनका जीवन आराम से गुजरता है।
4. चिकने और गुलाबी तलवे भी शुभ फल देने वाले माने गए हैं। ऐसे लोग जीवन में हमेशा खुश रहते हैं।
अशुभ फल देने वाले तलवे
1. जिन लोगों के तलवे मटमैले होते हैं। वे अक्सर शातिर अपराधी होते हैं और दूसरों से पैसा ऐंठकर अपना जीवन चलाते हैं। परिवार के लोग भी इनसे हमेशा परेशान रहते हैं।
2. काले तलवे वाले लोगों अक्सर संतानहीन होते हैं। ऐसे लोग हमेशा पैसों की तंगी में जीते हैं और कोई न कोई समस्या इनके साथ बनी रहती है।
इन कामों को करने से शुभ ग्रह भी देने लगते हैं अशुभ फल Astrology
इन लोगों को बड़ा धनलाभ कराएगा मंगल का राशि परिवर्तन Mangal Gochar 2022
3. पीले तलवे वाले लोग जीवन भर दु:ख उठाते हैं और लोगों के साथ बुरा बर्ताव भी करते हैं। इसी वजह से इनका कोई दोस्त नहीं होता।
4. समुद्र शास्त्र के अनुासर जिन लोगों के तलवे सफेद होते हैं, वे अच्छे-बुरे का विचार नहीं करते और अपनी मनमानी चलाते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।