Love Tips For Singles: जीवन में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे प्यार (Love Tips For Singles) करने वाला जीवनसाथी (Love Tips For Singles) मिले। लाइफ में जिस व्यक्ति से वो प्यार करे उसी के साथ शादी रचाए। लेकिन हर व्यक्ति के उसकी इच्छा के मुताबिक चीजें मिल सके। ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। वास्तु के इन उपायों को करने कुंवारे व्यक्ति के जीवन में प्यार की बहार आ जाती है। अगर आप भी कुंवारे हैं और जीवनसाथी की तलाश में हैं तो वास्तु का ये उपाय आपकी लाइफ में खुशियां ला सकता है।
Love Tips For Singles
वास्तु शास्त्र में कुंवारों के लिए वास्तु से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। दिल की बात जुबां पर लाने के लिए या फिर कुछ उपायों में भी इन फूलों का इस्तेमाल बहुत कारगार है। इन्हें करते ही सिंगल लोगों की लाइफ डबल हो जाएगी और जिंदगी प्यार से भर जाएगी। आइए जानें वास्तु के इन उपायों के बारे में।
धन-दौलत, सुख-समृद्धि बढ़ाते हैं सुपारी के 5 आसान उपाय Supari ke Upay
पैसा और तरक्की देंगे राहु, इन रााशि वालों को रहेंगे मेहरबान Rahu Gochar
– वास्तु जानकारों का कहना है कि जो लोग कुंवारे हैं और पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, वे लोग अपने पास एक गुलाब का ताजा फूल अवश्य रखें। ऐसा करने से लव पार्टनर मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
– गुलाब के फूलों का ये उपाय करते ही जीवन में खुशियां ही खुशियां छा जाएंगी। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें गुलाब का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से सच्चा प्यार मिलता है।
– अगर आप कुंवारे हैं और जीवन में प्यार चाह रहे हैं तो अपने बेडरूम में एक कांच के बाउल में पानी भर कर रख लें और इसमें गुलाब के फूल डाल लें। ऐसा करने से भी जीवन में सच्चे प्यार की एंट्री होती है।
– वास्तु में रजनीगंधा के फूलों को प्यार का प्रतीक माना गया है। इसकी खुशबू एकदम से अपनी ओर आकर्षित करती है। आप भी अपने कमरे में रजनीगंधा के फूल रख सकते हैं। इससे भी जीवन में प्यार की संभावना बढ़ती है।
आपकी किस्मत बदल देंगे शनिवार के ये खास उपाय Shanivar Upay
इस पौधे को लगाने से बरसता है पैसा, जानें अभी Lakshmana Plant
– वास्तु जानकारों का मानना है कि फूलों से जुड़ा कोई भी उपाय करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फूल हमेशा ताजा ही इस्तेमाल करें। मुर्झाए हुए, सूखे या फिर बासी फूलों से घर में नकारात्मकता आती है। इसलिए इस तरह के फूलों को कमरे से तुरंत हटा दें। साथ ही, अगर किसी को फूल देना है तो भी ताजा फूलों का ही इस्तेमाल करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।