Love Marriage Ke Upay : आजकल प्रेम विवाह (Love Marriage) का जमाना आ गया है। लोग बहुत कम ही अरेंज मैरिज (Love Marriage) कर रहे हैं। क्योंकि आजकल के भौतिकवादी जीवन में एक- दूसरे को समझना बहुत जरूरी हो गया है। वर्ना वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ जाती है। लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि कोई लड़का और लड़की में प्रेम हुआ और वो शादी करना चाहते हैं और दोनों में आपकी समझ और तालमेल भी अच्छा है। लेकिन इसके बावजूद दोनों की लव मैरिज में बाधा आ जाती है।
Love Marriage Ke Upay
ज्योतिष के दृष्टिकोण से देखें तो इसके लिए 4 ग्रह जिम्मेदार होते हैं। जो प्रेम विवाह में बाधा उत्पन्न करते हैं। वहीं अगर इन ग्रहों को शांत कर लिया जाए तो लव मैरिज में सफलता मिल सकती है। इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपायों का वर्णन मिलता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
ऐसे व्यक्ति हमेशा सोचते हैं उल्टी बात, जानिए वजह Hastrekha Shastra
Kuber Mantra : अपार धन-दौलत दिलाने वाले हैं कुबेर के ये मंत्र
कुंडली में इन स्थितियों से पता चल सकता है
किसी भी व्यक्ति की जन्मकुंडली के पंचम और सप्तम भाव से पता चल सकता है कि प्रेम विवाह सफल होगा या नहीं। आपको बता दें कि पंचम भाव में स्थित ग्रह नकारात्मक या उस भाव का स्वामी अशुभ स्थिति में विराजमान है तो प्रेम विवाह में बाधा आता है। वहीं अगर उस भाव का स्वामी या उस भाव में स्थित ग्रह सकारात्मक है तो प्रेम विवाह में सफलता मिलती है।
गुरु के उपाय से मिल सकती है सफलता:
लव मैरिज में सक्सेस होने के लिए शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले गुरुवार को विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करें। साथ ही उनकी तस्वीर के सामने स्फटिक की माला से ऊं लक्ष्मी नारायण नम: का जाप करें, यह उपाय आप 3 महीने तक लगातार करें।
इस रंग के कपड़े पहनना माना जाता है शुभ:
विवाह का संबंध गुरु और शुक्र ग्रह से माना जाता है। इसलिए हर गुरुवार को पीले रंग और शुक्रवार को सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इससे लव मैरिज के योग बनते हैं।
धन प्राप्ति के लिए कर लें शिवलिंग का ये गुप्त उपाय Shivling Upay
इस उपाय से मिल सकती है प्रेम विवाह में सफलता:
अगर प्रेम विवाह में बाधा आ रही हो तो शुक्र यंत्र की स्थापना करके उसकी पूजा करें। साथ ही शुक्र ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें। शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करें। शुक्रवार का व्रत रखें और ओपल रत्न धारण करें।
सूर्य नारायण की पूजा से बनते हैं प्रेम विवाह के योग:
प्रेम विवाह में सफल होने के लिए सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाएं और गायत्री मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से प्रेम विवाह के योग बनेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।