Life Mantra : मानव को जीने के लिए (Life Mantra) आवश्यक जल, वायु, सूर्य का प्रकाश, फल –फूल, अन्न इत्यादि को (Life Mantra) ईश्वर सभी को बराबर बिना किसी भेदभाव के देता है, लेकिन इन्सान अपने अहंकार के लिए इन्हे धर्म, जाति, भाषा, सीमा, ऊंच-नीच के नाम पर बाँट देता है। “मैं” यानि मेरा कहना दूसरे लोग मानें, इस बात का अहंकार, क्रोध उत्पन्न करता है। क्रोध मे मानव अपना विवेक खोकर अपराध करता है और बाद मे पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं आता । क्रोध अपराध की जननी तो प्रेम उसको जड़ से नष्ट करने का उपाय है !
Life Mantra By kamal kishor
उपरोक्त विचार सिद्ध योग मठ अखाड़े के महामंडलेश्वर संत कमल किशोर जी ने जिला कारागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बंदियों को संबोधित करते हुए कहे ! महामंडलेश्वर संत कमल किशोर जी ने क्रोध को अंधकार की संज्ञा देते हुए कहा कि जी प्रकार अंधेरे को रोशनी या प्रकाश से दूर किया जा सकता है ठीक उसी प्रकार क्रोध को प्रेम से जीता जा सकता है,क्योंकि प्रेम निस्वार्थ रूप से देना जानता है,लेना नहीं।
संत कमल किशोर जी ने अपने 150 बार किए गए रक्तदान का उदाहरण देते हुए कहा की रक्त की आवश्यकता पड़ने पर ब्लड-बैंक से कोई जाति या धर्म देखकर रक्त नहीं लेता।आज तक रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सका। मानव का रक्त मानव को ही चढ़ाया जा सकता है किसी जानवर का नहीं।
Shukra Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों पर होगी धन वर्षा, बढ़ेगा रोमांस!
राहु-केतु चमकाएंगे 3 राशि वालों की किस्मत Rahu Ketu Gochar 2022
युगों-युगों से रक्त का रंग से लाल रहा है,आने वाले युगों में भी रहेगा और आज भी है तो फिर ये धर्म के नाम पर दंगे-फसाद,जातीयता के नाम पर लड़ाइयाँ,ऊंच-नीच के नाम पर लड़ाई-झगड़े आखिर क्यों? सभी से प्रेमपूर्वक आग्रह करते हुए सन्तश्री ने कहा कि इन सभी से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए हम सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए ,जिससे हमारे आपस में खून के रिश्ते बनें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कारागार उपाधीक्षक राजेश पांडे, शून्य संस्था के प्रचार मंत्री धीरेन्द्र सिंह राठौर और कार्यक्रम के संचालक कारागार उपाधीक्षक अभय कुमार शुक्ला का योगदान अति सरहनीय रहा।
इस साल शनि जयंती पर बन रहा अद्भुत संयोग Shani Jayanti 2022
Taurus Child Nature: अदभूत प्रतिभा के धनी होते हैं वृष राशि के बच्चे
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।