Life Mantra : हिंदू धर्म में गुरुड़ पुराण में जीवन (Life Mantra) के बहुत से पहलूओं के बारे में बताया गया है। 18 पुराणों में से (Life Mantra) एक गुरुड़ पुराण है, जिसमें मरने के बाद आत्मा के सफर की बातों को तो बताया ही गया है। लेकिन साथ ही व्यक्ति को जीवन को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है इस बारे में भी व्याख्या की गई है। गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बातों और कामों के बारे में बताया गया है, जो जीवन में अमल करने पर व्यक्ति का जीवन सुखमय व्यतीत होता है।
आज हम ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जानेंगे, जिनका जिक्र गुरुड़ पुराण में किया गया है और जीवन में इन्हें एक बार देख लेने मात्र से ही व्यक्ति का जीवन संवर जाता है।
Life Mantra इन 7 चीजों को देखने से संवर जाता है जीवन
– गुरुड़ पुराण में गाय के दूध के बारे में विशेष रूप से जिक्र किया गया है। कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति गाय का दूध देख लेता है, तो उसे अनेकों पूजा-पाठ के सामान पुण्य की प्राप्ति होती है। बता दें कि हिंदू धर्म को पूजनीय स्थान प्राप्त है।
– गरुड़ पुराण में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जो व्यक्ति गाय को अपने पैरों से जमीन खुरचते हुए देख लेता है, उसे पुण्य की प्राप्ति होती है।
दूसरों को नहीं पता चलनी चाहिए आपकी ये 9 बातें Shukra Niti
कब है विनायक चतुर्थी व्रत? जानें तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त एवं महत्व
– प्राचीन समय में लोग अपने घरों में ही गौशाला बनवा कर रहते थे। गायों की सेवा करते थे। लेकिन आज कल गौशाला का दिखाना भी कम हो गया है। ऐसे में गुरुड़ पुराण में बताया गया है कि गाय की गौशाला को देखने मात्र से ही शुभ फल की प्राप्ति होती है और गाय की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है।
– मान्यता है कि गाय के पैरों के दर्शन करना तीर्थ करने के समान है। इसलिए गाय के पैर छूने की मान्यता है। ऐसा बताया गया है कि गाय के खुरों को देख लेने मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति होती है।
– सनातन धर्म में शुद्धि के लिए गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाता है। आयुर्वेद में भी गोमूत्र का इस्तेमाल कई औषधीयों के लिए किया जाता है। गुरुड़ पुराण के मुताबिक गोमूत्र बहुत ही शुभ होता है। इसे सिर्फ देख लेने से ही पुण्य की प्राप्ति होती है।
यहां कृषि के देवता के रूप में पूजे जाते हैं शनिदेव, आश्चर्यजनक हैं ये बातें Dharma Darshan
शनि-मंगल की युति, इन राशि वालों की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलेंं Shani-Mangal Yuti
– गाय के गोबर का इस्तेमाल घरों को लीपने के लिए किया जाता था और उपलों का इस्तेमाल पूजा पाठ और हवन आदि में किया जाता है। गुरुड़ पुराण में वर्णित है कि अगर गाय घर के सामने गोबर कर दे तो ये शुभ संकेत होते हैं।
– अगर कोई व्यक्ति खेतों में लहराती फसल को देखता है तो उसे भी पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही, इससे दिमाग स्थिर और मन को सुकून मिलता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।