Laziness Reason

ग्रहों की दशा बनाती है व्यक्ति को आलसी, एक्टिव बनने के लिए करें ये उपाय Laziness Reason

Laziness Reason: हमारे जीवन में (Laziness Reason) घट रही घटनाओं के पीछे ग्रहों का हाथ होता है। व्यक्ति का स्वभाव, (Laziness Reason) भविष्य और व्यक्तित्व सभी कुछ ग्रहों पर निर्भर करता है। कई बार आपने देखा होगा कि कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से फिट होते हुए भी आलस और सुस्ती से भरा होता है। इसके पीछे भी व्यक्ति की कुंडली की ग्रह दशा होती है।

Laziness Reason: ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के ग्रहों की कुछ विशेष दशा व्यक्ति को आलसी बना देती है। आइए जानें ग्रहों की कौन सी दशा व्यक्ति को आलसी और सुस्त बनाती हैं।

Laziness Reason

Laziness Reason
Laziness Reason

शनि की दशा- Laziness Reason
सभी ग्रहों में शनि बहुत ही धीमी चाल से चलता है। जिन जातकों के जीवन में शनि की अशुभ दशा होती है, वे जीवन में आलसी बन जाते हैं। इसका अर्थ ये नहीं है शनि आलस को बढ़ाते हैं। बल्कि शनि देव तो व्यक्ति को अनुशासन में रहना और मेहनत करना सिखाते हैं, लेकिन शनि के शत्रु भाव में होने के कारण व्यक्ति सुस्त हो जाता है।

सूर्य की दशा- Laziness Reason
सूर्य ग्रह को वैसे तो एनर्जी का स्रोत माना जाता है, लेकिन किसी भी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर ये व्यक्ति को बहुत आलसी बना देता है। व्यक्ति इस हद तक आलसी हो जाता है कि उसका बिस्तर से उठने तक का मन नहीं करता।

इस साल शनि जयंती पर बन रहा अद्भुत संयोग Shani Jayanti 2022

Taurus Child Nature: अदभूत प्रतिभा के धनी होते हैं वृष राशि के बच्‍चे

राहु की दशा- Laziness Reason
व्यक्ति की जन्म कुंडली में राहु के लग्न भाव में होने पर जातक आलसी हो जाता है। ऐसे लोग आसानी से कोई निर्णय नहीं ले पाते और सही-गलत में अंतर नहीं कर पाते। ऐसे लोगों का दिमाग बहुत धीरे काम करता है।

Laziness Reason
Laziness Reason

चंद्रमा की दशा- Laziness Reason
ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा किसी भी जातक की कुंडली में अगर केंद्र यानी पहले, चौथे, सातवें या दसवें घर का स्वामी होता है। यानी जिन जातकों की कुंडली में इन घरों की कर्क राशि होती है, वे बहुत आलसी स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग ख्यालों में रहते हैं और मेहनत नहीं करना चाहते।

गुरु की दशा- Laziness Reason
अगर कुंडली में गुरु की दशा कमजोर होती है, तो व्यक्ति के आलस में बढ़ोतरी होती है। गुरु की कृपा से व्यक्ति को ये अहसास होने लगता है कि उसने जीवन में सब कुछ पा लिया है और उसे अब किसी भी तरह की मेहनत की जरूरत नहीं है। इसलिए ये लोग कभी आगे नहीं बढ़ पाते।

Char Dham Yatra 2022: यात्रियों के लिए खुशखबरी, आसान हुआ रजिस्ट्रेशन

मनी प्लांट का ये उपाय है बेहद चमत्कारी, धन से भर जाती है तिजोरी Money Plant Tricks

यूं दूर करें आलस्य – Laziness Reason

– किसी भी तरह से चंदन का इस्तेमाल व्यक्ति के आलस को दूर करने में मदद करता है।

– राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए शुक्रवार और रविवार को भैरव बाबा की पूजा करें।

– रंगों का भी व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। स्वंय को एक्टिव रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा नारंगी रंग का प्रयोग करें।

Laziness Reason
Laziness Reason

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।