lakshmana plant : घर में पौधा लगाना (lakshmana plant) हर दृष्टिकोण से शुभ होता है। मान्यता है कि हर पेड़- (lakshmana plant) पौधे में कुछ ना कुछ दैवीय शक्ति मौजूद होती है। जिसके प्रभाव से घर या उसके आसपास की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहती है। ऐसा ही एक पौधा है लक्ष्मणा। मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे घर में धन का आगमन होता है। आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में।
lakshmana plant : लक्ष्मणा पौधे
होली की राख से करें सिर्फ 3 उपाय, जल्द चमक जाएगी किस्मत Holi ki Rakh
बेडरूम में गलती से भी नहीं लगानी चाहिए ऐसी तस्वीरें, जानें वजह Vastu Tips
lakshmana plant धार्मिक मान्यता के मुताबिक लक्ष्मणा पौधे से धन की देवी मां लक्ष्मी का संबंध होता है। इस घर में लगाने से धन प्राप्ति का योग बनता है। इसके अलावा ये पौधा जहां भी होता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। साथ जिस घर में यह पौधा लगा होता है वहां हमेशा मां लक्ष्मी निवास करती हैं।
कुंडली में कमजोर हो ये ग्रह तो होती है पैसों की तंगी! जानें उपाय Shukra ke Upay
lakshmana plant कैसा होता है लक्ष्मणा का पौधा
लक्ष्मणा पौधे के बारे में कहा जाता है कि ये बेल प्रजाति का है। इसकी पत्तियां पान या पीपल के पत्ते के समान होती हैं। आयुर्वेद में भी इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है। इसे लक्ष्मण बूटी के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि इस पौधे में धन आकर्षित करने की क्षमता होती है। यही कारण है कि इसे घर लगाने से आर्थिक समस्या नहीं रहती है। परिवार के सदस्यों की आमदनी बढ़ती है और घर-परिवार का माहौल खुशहाल रहता है।
Holi 2022 : शुभ फल पाने के लिए राशि अनुसार इन रंगों से खेलें होली
lakshmana plant कहां लगाना चाहिए लक्ष्मणा का पौधा?
लक्ष्मणा का पौधा घर में पूरब या पूर्व-उत्तर की दिशा में लगाएं। उत्तर दिशा धन का कारक है और इस दिशा से धन के देवता कुबेर का भी संबंध रहता है। ऐस में लक्ष्मणा के पौधे को इस दिशा में लगाने से घर में धन का आगमन होता रहता है। साथ कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।