kitchen vastu

रसोई में तवे से जुड़ी इन बातों को ना करें नजरअंदाज, वरना होगा नुकसान kitchen vastu

kitchen vastu : धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक रसोई (kitchen vastu ) से मां लक्ष्मी का सीधा संबंध है। साथ ही रसोई (kitchen vastu ) में इस्तेमाल की जाने वाली और भी कई वस्तुओं से धन की देवी का संबंध माना जाता है। तवा को सुख और समृद्धि का कारक माना जाता है। ऐसे में इनका इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

kitchen vastu  : इन बातों का न करें नजरअंदाज

kitchen vastu
kitchen vastu

शनिदेव बरसाते हैं छप्परफाड़ पैसा, यदि घर में कर लिया ये काम Shami Plant

कब से शुरु होंगे चैत्र नवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि Chaitra Navratri 2022

– अगर ओपन रसोई है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस पर किसी बाहरी व्यक्ति की नजर ना पड़े। ऐसे में तवे को वैसी जगह पर रखना चाहिए ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति की सीधी नजर इस पर ना पड़े। दरअसल बाहरी लोगों का तवे पर नजर पड़ना अशुभ माना जाता है।

– अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग रोटी पकाने से पहले तवे पर नमक छिड़कते हैं। साथ ही पहली रोटी गाय के निमित्त निकाल देते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है।

– रसोई में तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन की हानि होती है। साथ ही अचानक दुर्घटना के स्थिति बनी रहती है।

Amalaki Ekadashi 2022 : आमलकी एकादशी, जानें महत्व और पूजा विधि

इन राशि वालों की जिंदगी बेहाल करेंगे राहु-केतु Rahu Ketu

-मान्यता है कि तवे और कढ़ाई की सफाई करते वक्त उसे किसी भी पैनी चीजों से खुरचना नहीं चाहिए। दरअसल ऐसा करने से धन का नुकसान होता है। इसके अलावा कढ़ाई या तवे में खाना नहीं चाहिए। ऐसा करने से फिजूलखर्ची बढ़ने लगती है।

– अक्सर घरों में लोग तवे पर रोटी बनाने के बाद उसे वैसा ही छोड़ देते हैं। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं। ऐसे में रात को खाना बनाने के बाद तवे को अच्छी तरह से धोकर रखना चाहिए।

– घर में महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि गर्म तवे पर पानी ना पड़े, क्योंकि इससे घर में मुसीबतें आने का खतरा रहता है।

kitchen vastu
kitchen vastu

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।