Kharmas 2022

समाप्त हुआ खरमास, चार माह तक खूब बजेंगी शहनाई, जाने शादी के शुभ मुहूर्त Kharmas 2022

Kharmas 2022 : 14 अप्रैल को (Kharmas 2022)  नौ ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश कर गये हैं। (Kharmas 2022) सूर्य जब मीन राशि में होते हैं तो खरमास लग जाता है, जिसमें शुभ कार्य नहीं होते हैं। सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं, जिस कारण अब खरमास समाप्त हो गया है और शुभ कार्य फिर से प्रारंभ हो गए है। अगले चार महीने यानि कि जुलाई तक जबकर शादी होगी।

Kharmas 2022

Kharmas 2022
Kharmas 2022

भगवान श्रीकृष्ण ने बताए थे वास्तु के ये नियम, बढ़ता है धन Vastu Shastra

पूजा के लिए तिल के तेल या घी का दीपक, कौन सा सही? Diya in Worship

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखा जाता है। ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही शादी, मुंडन, जनेऊ, ग्रह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चैत्र माह की पूर्णिमा के बाद देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। आइए जानते हैं 2022 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त।

ज्योतिष के मुताबिक चैत्र मास की पूर्णिमा यानी 17 अप्रैल से शादी के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है जो कि 8 जुलाई तक रहेगी। पंचांग के मुताबिक 17 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। इसके बाद 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 28 अप्रैल शादी के लिए शुभ है।

Kharmas 2022
Kharmas 2022

महावीर जयंती कब है? जानें भगवान महावीर के 5 प्रमुख सिद्धांत

घोड़े की नाल का इस तरह करें इस्तेमाल, नौकरी-व्यापार में होगी खूब तरक्की 

मई के शुभ मुहूर्त
मई 2022 में कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं। जो 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई और 31 मई है।

जून में शादी के शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक जून में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहूर्त हैं, जो 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई को है।

जुलाई माह में शादी के मुहूर्त
जुलाई माह में शादी के लिए सिर्फ 4 मुहूर्त हैं। जो 3, 5, 6 और 8 जुलाई को है।

नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त
नवंबर माह में कुल 4 दिन विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं। जो 21, 24, 25 और 27 नवंबर को है।

Kharmas 2022
Kharmas 2022

दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त
दिसंबर माह में शादी के लिए कुल 5 शुभ योग बन रहे हैं जो 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।