Jackfruit seeds : कटहल के बीज (jackfruit seeds), गर्मियों में खाए जाने वाले कुछ हेल्दी फूड्स में (Jackfruit seeds) से एक हैं। दरअसल, इस मौसम में कटहल बहुत आता है और यही सही समय है कि आप इनके फ्रेश बीजों का सेवन करें। दरअसल, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि कटहल के बीज (kathal ke beej ke fayde) कई पोषक तत्वों से भरपूर हैं। इन बीजों में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स सहित कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीकार्सोजेनिक गुण पाए जाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को इसे खाने का तरीका और फायदे के बारे में पता नहीं होता है। तो, आइए जानते हैं कटहल के बीज को खाने का तरीका और इसके खास फायदे।
Jackfruit seeds
कटहल के बीज कैसे खाएं-jackfruit seeds?
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने कटहल के बीजों के सेवन को लेकर जरूरी बातें बताई गई हैं। न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया है कि कैसे कटहल के बीज शरीर के लिए फायदेमंद हैं और गर्मियों में आप इसका सेवन कैसे कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं।
शुगर रोगियों के लिए उपयोगी है आलूबुखारा Summer health tips
1. भून कर खाएं कटहल के बीज
कटहल के बीजोंको शाम 4 बजे की स्नैक्स (jackfruit seeds recipe roasted) की तरह खा सकते हैं। इसके लिए आपको इन्हें भूनना है और फिर इनका सेवन करना है। इसके लिए एक पैन में 2 चम्मच घी डाल लें और फिर इसमें कटहल के बीज डाल कर भून लें। अब इन बीजों को चाय के साथ हेल्दी स्नैक्स की तरह खाएं।
2. सब्जी बना कर
कटहल के बीजों से आप सब्जी भी बना कर खा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना बस इसे उबाल कर और छील कर रखना है। फिर नॉर्मल सब्जी की ग्रेवी तैयार करें और इसमें उसे डालें। उबाल कर धनिया पत्ता डाल कर खाएं।
जून में चमकेंगे इन राशि वालों की किस्मत, मिलेगा खूब पैसा Lucky Zodiac of June 2022
3. उबाल कर खाएं कटहल के बीज
कटहल के बीजों को उबाल कर और नमक मिला कर आप खा सकते हैं। ये कब्ज की समस्यासे परेशान लोगों के लिए ज्यादा ही फायदेमंद है। आप इसे कभी भी और किसी भी समय में खा सकते हैं।
कटहल के बीज खाने के फायदे-Jackfruit seeds health benefits
1. गट हेल्थ के लिए फायदेमंद
पाचन को मजबूत बनाने में कटहल के बीज आपकी खास मदद कर सकते हैं। दरअसल, कटहल के बीज में मौजूद फाइबर पाचन स्वास्थ्य को बनाए रखने में मददगार है। दरअसल, इसे खाना मल में थोक जोड़ने का काम करता है और कब्ज की समस्या से बचाता है। इसके अलावा इसे खाने के बाद लोग खूब पानी पीते हैं जो कि गट हेल्थ और आंतों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा सुनहरा अवसर, जानें अपनी राशि Saptahik Rashifal
2. विटामिन बी से है भरपूर
कटहल के बीजों में विटामिन बी (Vit B) की अच्छी मात्रा होती है। ये विटामिन बी लो हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है और शरीर में खून बढ़ाता है। इससे शरीर में एनीमिया की समस्या नहीं होती, महिलाओं में पीरियड्स हेल्दी रहता है और पुरुषों का ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है।
केतु ग्रह चमका सकते हैं इन लोगों का भाग्य, धनलाभ के आसार Ketu Gochar 2022
3. एक्ने की समस्या नहीं होगी
कटहल के बीजों को खाने स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसका प्रोटीन हार्मोन एक्ने की समस्या को रोकता है और क्रेविंग और भूख को बैलेंस रखता है। इसके अलावा एंटीबैक्टीरियल गुण जहां एक्ने की समस्या को दूर करता है वहीं, इसका थियामिन और राइबोफ्लेविन चेहरे में चमक लाने में मदद करता है। इस तरह ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है।
तो, अगर आपको कटहल के बीजों को कभी नहीं खाया है तो, इस गर्मी इन 3 तरीकों से कटहल खाएं और इनके इन खास फायदे को पाएं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।