photo ganeshavoice.in अगर पति पत्नी में नही बनती तो करे ये Remedy
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल वास्तु टिप्स

अगर पति पत्नी में नही बनती तो करे ये Remedy

photo ganeshavoice.in अगर पति पत्नी में नही बनती तो करे ये Remedy

Remedy पति पत्नी के बीच अगर तालमेल न हो, दोनों में बनती न हो, विवाहिक संबंधो में बहुत परेशानी आ रही हो तो आप बताये गए उपाय करे I शयनकक्ष में वास्तु के अनुसार कुछ चीजों का रखना अशुभ माना गया है जैसे झाड़ू, कड़ाही, चिमटा, तवा, धारदार वस्तुएं और कूड़ेदान आदि को शयन कक्ष में नही रखना चाहिए। इससे शादी-शुदा व्यक्ति या अन्य कोई जब उस कमरे में रहता है तो उनके दांपत्य जीवन में परेशानियां आती हैं।

 

अगर आपके दांपत्य जीवन में कलह चल रही हैं तो भूलकर भी अपने शयनकक्ष में सजावट के लिए कांटेदार पौधा जैसा नुकीला शोपीस या उसकी फोटो न लगाएं।

 

शयनकक्ष में आप हँसो का जोड़ा, नाचते हुए मोर की या कोई अन्य रोमांटिक फ़ोटो लगा दे।

 

दिन के वक़्त शयनकक्ष में भरपूर धूँप और प्रकाश रहे इसका ध्यान रखें और शाम के वक़्त हल्की आवाज में म्यूजिक बजता रहा। शाम के वक़्त गुलाबी रंग का जीरो वॉट का बल्ब जलते रहने से शुक्रदेव मेहरबान रहते है।

हरा रंग green colour भी बदल सकता है आपका भाग्य, कैसे ? जानिए अभी…

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in