Holika Dahan 2022: होली के त्योहार (Holika Dahan) का इंतजार हर किसी को रहता है। यह त्योहार हर साल चैत्र कृष्ण (Holika Dahan) की प्रतिपदा को पड़ता है। होली से ही बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। होलिका दहन के अगले दिन होली मनाई जाती है। आज यानि 17 मार्च को होलिका दहन है और 18 मार्च रंग वाली होली मनाई जाएगी। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार होलिका दहन के बाद उसकी परिक्रमा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसे में जानते हैं कि किस राशि के जातक को कितनी परिक्रमा करनी चाहिए। साथ ही राशि के अनुसार होलिका में किस चीज की आहुति देनी चाहिए।
Holika Dahan 2022
राशि के अनुसार आहुति और परिक्रमा विधि
Best Friend : मुसीबत में भी साथ नहीं छोडते इन राशि के दोस्त
मेष (Aries): होलिका की अग्नि में गुड़ की आहुति दें। साथ ही साथ होलिका की 9 बार परिक्रमा करें।
वृषभ (Taurus): होलिका की आग में मिश्री की आहुति प्रदान करें। इसके अलावा होलिका की 11 बार परिक्रमा करें।
मिथुन (Gemini): होलिका की अग्नि में कच्चे गेहूं की बाली आहुति के तौर पर प्रदान करें। इसके साथ ही 7 बार परिक्रमा करें।
कर्क (Cancer): होलिका दहन होने तक उसकी अग्नि में सफेद तिल और चालव की आहुति दें। फिर इसके बाद होलिका की 28 बार परिक्रमा करें।
Budh Gochar : बुध ग्रह फिर बदलने जा रहे राशि, इन लोगों को होगा लाभ
सिंह (Leo): होलिका दहन की अग्नि में लोबान या होलबान की आहुति दें। इसके बाद 29 बार होलिका की परिक्रमा करें।
कन्या (Virgo): होलिका की आग में पान और हरी इलायची की आहुति प्रदान करें। इसके बाद 7 बार होलिका की परिक्रमा करें।
तुला (Libra): होलिका दहन की अग्नि में कपूर की आहुति प्रदान करें। आहुति के बाद 21 बार होलिका की परिक्रमा करें।
parad kada बेहद खास धातु का कड़ा, पहनते ही कई बीमारियां हो जाती हैं छुमंतर
वृश्चिक (Scorpio): होलिका की अग्नि में गुड़ की आहुति दें। इसके बाद 28 बार होलिका की परिक्रमा करें।
धनु (Sagittarius): होलिका दहन की अग्नि में चने के दाल की आहुति प्रदान करें। अग्नि में आहुति देने के बाद 23 बार परिक्रमा करें।
मकर (Capricorn): होलिका की अग्नि में काले तिल की आहुति प्रदान करें। इसके बाद होलिका की अग्नि की 15 बार परिक्रमा करें।
कुंभ (Aquarius): होलिका की अग्नि में काली सरसों की आहुति दें। इसके बाद 25 बार इसकी परिक्रमा करें।
मीन (Pisces): होलिका दहन में पीली सरसों की आहुति प्रदान करें। इसके बाद होलिका की 9 बार परिक्रमा करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।